Nirhua on Ghosi Bypoll 2023: मऊ की घोसी विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज बुधवार को बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के नामाकंन के बाद जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे सांसद निरहुआ ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस चुनाव में दारा सिंह और बीजेपी की एकतरफा जीत होगी. बता दें कि सपा के पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान के बीजेपी में शामिल होने के चलते घोसी विधानसभा सीट खाली हो गई थी. दारा सिंह ने पिछले दिनों 15 जुलाई को समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.


आज बुधवार को घोसी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के नामांकन के बाद कोपागंज बापू इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सांसद निरहुआ के अलावा कई बीजेपी नेता शामिल हुए. इस जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि घोसी की जनता, दारा सिंह चौहान को उपचुनाव में बड़ी जीत दिलाकर लोकसभा चुनाव के लिए पॉजीटिव माहौल बनाएं.


बीजेपी गरीबों की पार्टी- भूपेंद्र चौधरी
जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दावा किया कि बीजेपी गरीबों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिना किसी भेदभाव के सभी के कल्याण की नीति पर चलती है. उन्होंने कहा कि घोसी की जनता मोदी सरकार को मजबूती देने के लिए बीजपी को वोट देकर दारा सिंह चौहान को शानदार जीत दिलाएं. इस दौरान चौधरी ने कहा कि अगर देश से माफिया और आतंकवाद को खत्म करना है तो देश के हर नागरिक को पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ खड़े रहना होगा.


बता दें कि घोसी विधानसभा सीट पर दारा सिंह चौहान का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक सुधाकर सिंह से है.


ये भी पढ़ें:


Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- 'सपा के सुधाकर करेंगे...'