Lucknow News: पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी सांसद ने कहा भारतीय सेना की कार्रवाई में आतंकवादी मसूद अजहर के भाई और बहनोई मारे गए और सेना ने आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया. अब अगर सीजफायर का उल्लंघन होता है तो प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. फिलहाल, हर जगह शांति है, पाकिस्तान को अब पता है कि उसका क्या हश्र होने वाला है. हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देना और उनका समर्थन करना बंद कर देगा.
वहीं भारत पाकिस्तान तनाव के दौरान चीन द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने के सवाल पर बीजेपी नेता जगदंबिका पाल ने कहा कि चीन ने भी पहलगाम हमले की निंदा की, तुर्की, अजरबैजान को छोड़कर पूरी दुनिया ने हमारा समर्थन किया. आपने देखा होगा कि हमने उनके हमलों को बेअसर कर दिया था, हमने उनके हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया. जाहिर है, यह स्वाभाविक है कि अगर ऐसी चीजें फिर से होंगी, तो परिणाम वही होंगे.
लखनऊ पहुंचे बीजेपी सांसद ने कहा कि आज, इस समय जब पहलगाम की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, यह स्पष्ट है कि दुनिया चाहे कितनी भी तरक्की कर ले, ऐसी चुनौतियां बनी रहेंगी. इसलिए, भारत में यह महत्वपूर्ण है कि हमारी युवा पीढ़ी को कम से कम किसी न किसी रूप में सैन्य प्रशिक्षण अवश्य मिले, चाहे वे सेना में अधिकारी बनें, सिविल सेवक बनें या जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ें. इसी दिशा में, राज्य की राजधानी लखनऊ में खुला सूर्या सैनिक स्कूल इसी उद्देश्य की पूर्ति करेगा."
भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब स्थिति सामान्य
बीजेपी सांसद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी, फिर भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. हमारी सरकार और सशस्त्र बलों ने उन्हें चेतावनी दी और जवाब दिया. यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि यह सीजफायर है, लेकिन भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. कल रात 11.30 बजे के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर है और स्थिति सामान्य है.
ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी शिविर हुए ध्वस्त
उन्होंने कहा जब आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों को मार डाला था, तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम न केवल आतंकवादियों को जमीन पर गिरा देंगे, बल्कि उनके नेताओं को भी ऐसी सजा देंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. यही भारत का इरादा था और भारतीय सशस्त्र बलों ने अपनी वीरता से इसे पूरा किया. ऑपरेशन सिंदूर में सटीक हमलों में पाकिस्तान के 9 आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया. भारतीय सशस्त्र बलों ने इस कार्रवाई में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को निशाना नहीं बनाया, उन्होंने लगातार 14 दिनों तक एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया. उन्होंने हमारे नागरिक क्षेत्रों और गुरुद्वारों को निशाना बनाया, हमारी कार्रवाई उनकी तरह नहीं थी. हमारा उद्देश्य उन आतंकवादियों को बेअसर करना और उनका सफाया करना था.