Raj Thackeray Ayodhya Visit : एमएनएस चीफ राज ठाकरे और कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी सांसद जहां भी जा रहे हैं वहां पहुंचकर वह राज के खिलाफ जन समर्थन मांग रहे है. आज बहराइच पहुंचे सांसद बृजभूषण ने राज ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे के विरोध में ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की.

बृजभूषण सिंह ने बैठक में लोगों से राज ठाकरे के खिलाफ  5 जून को अयोध्या पहुंचने का आह्वान किया. ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक के बाद बृजभूषण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम बीजेपी का नहीं बल्कि मेरा व्यक्तिगत कार्यक्रम है और उन लोगों का कार्यक्रम है जो कि मुंबई में उत्तर भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में खड़े हैं.

सांसद ने सीएम योगी का जताया आभारइसके साथ ही बीजेपी सांसद ने मुंबई में उत्तर भारतीयों की सहायता के लिए ऑफिस खोले जाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया.

UP Ration News: मुफ्त राशन पर इस वायरल वीडियो के जरिए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

बृजभूषण ने राज ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने दरबार में आए लोगों के साथ जुल्म करते हैं. वहीं, उन्होंने पार्टी के एक अन्य सांसद लल्लू सिंह के बयान के हवाले से कहा कि वह भी यह जानते हैं कि अगर मैंने यह कह दिया कि राज ठाकरे अयोध्या नहीं आएंगे तो नहीं आएंगे, अयोध्या तो दूर है वह उत्तर प्रदेश की सीमा में भी कदम नहीं रख पाएंगे.

Noida CEO रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से फिर मिली राहत, 13 मई तक गिरफ्तारी पर रोक