Brij Bhushan Sharan Singh News: महादेव ऐप मामले को लेकर डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया है. रविवार (5 अक्टूबर) को गोंडा पहुंचे बीजेपी सांसद ने कहा कि ईडी ने एक घोटाला निकाला है. वे (विपक्षी) आसानी से कहते हैं कि ये चुनाव का समय है इसलिए ईडी छापेमारी कर रही है.


बीजेपी सांसद ने विपक्षी दलों से सवाल करते हुए कहा कि तो क्या चुनाव के दौरान ईडी, सीबीआई, न्यायपालिका, पुलिस को काम करना बंद कर देना चाहिए. वे डरे हुए हैं क्योंकि वे फंस गए हैं. उन्हीं के आदमी ने बयान दिया है कि मैंने पैसा मुख्यमंत्री तक पहुंचाया था. बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने महादेव ऐप और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी मंचों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. 


महादेव ऐप समेत कई पर रोक के आदेश


एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया कि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसा करने का अधिकार होने के बावजूद इन मंचों पर रोक लगाने का अनुरोध नहीं किया. बयान में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट पर रोक लगाने के अदेश जारी किए हैं. 


बीजेपी ने वीडियो जारी कर भूपेश बघेल को घेरा


इसी बीच छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को एक वीडियो जारी कर दावा किया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले के आरोपियों में से एक सुभम सोनी का है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. इस वीडियो में सोनी ने दावा किया है कि उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिये हैं. छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा कि वीडियो बीजेपी की साजिश है. 


(इनपुट पीटीआई से भी)


ये भी पढ़ें- 


Babri Masjid Demolition: ओवैसी के बयान पर महंत राजूदास का पलटवार, कहा- 'कांग्रेस ने 70 सालों तक लटकाकर रखा'