Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर दिए विवादित बयान पर सामजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसी बीच अब इनके बयान पर सियासत तेज है, बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अफजाल को मानसिक विक्षिप्त बताया है.

सपा सांसद अफजाल अंसारी के महाकुंभ पर आपत्तिजनक बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि अफजाल अंसारी मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि वो मेंटल हो गए हैं या आजम खान बनना चाह रहे हैं. बीजेपी एमएलसी ने कहा कि उनके बयान से जनता में बहुत रोष है.

वहीं बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा इनकी बेटी लोकसभा चुनाव में मंदिरों में शंकर जी को जल चढ़ा रही थी. अब ये हिन्दू धर्म पर आपत्तिजनक बयान लगातार दे रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि महाकुंभ का सफल आयोजन हिन्दू धर्म का गौरव का क्षण है. श्रद्धालु सीएम योगी, पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं.

अफजाल अंसारी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए

उन्होंने कहा कि विपक्षियों को महाकुंभ के सफल आयोजन से जलन हो रही है. किसी ओलंपिक में भी कभी 50 करोड़ लोग नहीं गए होंगे.  महाकुंभ दुनिया के लिए गौरव का क्षण है. विपक्षी महाकुंभ को लेकर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, अफजाल अंसारी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या बोले थे सपा सांसद अफजाल अंसारी 

बता दें कि गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ स्नान को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा. पाप धुल जाएगा इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा, ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और उधर हाउसफुल हो जाएगा.

महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी