बलिया. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर चुटकी ली है. सुरेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन के बहाने इन दोनों नेताओं पर निशाना साधा है. बीजेपी विधायक ने राहुल और अखिलेश को विरासती नेता करार दिया है. उन्होंने कहा कि विरासत में राजनीति पाने वाला व्यक्ति कभी भी जन आंदोलन खड़ा नहीं कर सकता.


इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मजात नेता बताया. बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि विरासत के आधार पर राजनीति करने वाला कोई व्यक्ति कभी भारत मे सफल होगा ये संभव नही है.


"राष्ट्रवादी लोगों से ट्यूशन पढ़ें राहुल गांधी"
बता दें कि इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी को राष्ट्रवादी लोगों से ट्यूशन पढ़ने की सलाह दी थी. बीजेपी विधायक ने 'दोहरे चरित्र' का विदेशी मानसिकता वाला व्यक्ति करार देते हुए उन्हें राष्ट्रवादी लोगों से ‘ट्यूशन’ पढ़ने की सलाह दी थी.


उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल दोहरे चरित्र के विदेशी मानसिकता के व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि वह भारतीय संस्कृति से पूरी तरह से अनजान हैं. राहुल जब राष्ट्रवादी लोगों के यहां ‘ट्यूशन’ पढ़ेंगे तब उन्हें राष्ट्रवाद की परिभाषा समझ में आयेगी.



ये भी पढ़ें:



पहले की सरकारों ने चीनी मिलों को बंद किया, हम शुरू कर देश-दुनिया में पहचान बना रहे हैं: योगी आदित्‍यनाथ


प्रयागराज: अतीक के करीबी मुबारक खान की आलीशान इमारत पर चला बुलडोजर, 30 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज