BJP MLA Pankaj Singh Statement: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे व ग्रेटर नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह शोक संवेदना प्रकट करने रायबरेली पहुंचे. वहां स्वर्गीय डॉ विरेंद्र सिंह के परिजनों को ढांढस बंधाया व सांत्वना दिया. साथ ही सरकार का बखान करते हुए सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा पहले नौकरी शैक्षणिक योग्यता पर नहीं जातियों के आधार पर मिलती थी. जो भारत माता की जय ना बोल पाए,देशभक्त वा राष्ट्रभक्त ना हो ऐसे लोगों को देश छोड़कर जाना ही उचित होगा . इतना ही नहीं पंकज सिंह ने बंद पड़े उद्योगों के लिए भी आश्वस्त किया.


शोक संवेदना प्रकट करने के बाद भाजपा विधायक पंकज सिंह ने कहा सपा, बसपा व कांग्रेस की सरकार में लोगों को नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं बल्कि अपने जाति का प्रमाण पत्र दिखाना पड़ता था लेकिन अब योगी जी ने बहुत ही पारदर्शी व्यवस्था बना दी है और नौजवान आज रोजगार भी हासिल कर रहा है . योगी आदित्य आदित्यनाथ जी की सरकार में लोगों को रोजगार मुहैया कराए जा रहे हैं. 


मुनव्वर राना के विवादित बयान के बाद जेल से छूटते समय उनके बेटे तबरेज राना ने कहा था कि जो हमें देश से बाहर भेजना चाहते हैं वह खुद 2022 में बाहर ना चले जाएं इस पर पंकज सिंह ने कहा कि भारत में रहकर अगर कोई भारत माता की जय नहीं बोल सकता तो उसे ऐसे लोगों को देश के बाहर जाना ही चाहिए. वह चाहे किसी भी जाति धर्म और मजहब का क्यों न हो. पंकज सिंह ने कहा वह तबरेज अपनी और अपने शुभचिंतकों की चिंता करें भाजपा की नहीं. राष्ट्रवादी, राष्ट्र भक्त ,भारत माता की जय बोलने वाले लोग हैं जो भाजपा की चिंता कर रहे हैं.


बंद फैक्ट्रियों पर कहा डिप्टी सीएम साहब से लोगों ने कहा है उनके संज्ञान में है तो निश्चित तौर पर कुछ ना कुछ करेंगे. बताते चलें कि बीते बुधवार को रायबरेली में डिप्टी सीएम ने एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि रायबरेली में कोई फैक्ट्री बंद नहीं है जबकि अब तक कुल 83 फैक्ट्रियां रायबरेली में बंद हो चुकी है.


साक्षी महाराज के बयान कि योगी जी ठोकना जानते हैं कहीं अखिलेश का भी नंबर ना आ जाए. इस पर पंकज ने कहा योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जो सरकार चलती है वह बहुत ही लोकतांत्रिक तरीके से और बहुत ही कानूनी तरीके से हर काम होता है और भाजपा सभी को साथ लेकर सभी धर्म जातियों मजहब को साथ लेकर चलेगी ऐसा हमें पता है.


UP: लोकतंत्र पर अवैध कब्जा करने की साजिश कर रही BJP, विधानसभा चुनाव में हार तय- अखिलेश यादव


" >