नोएडा: हाथरस प्रकरण को लेकर एबीपी गंगा संवाददाता बलराम पांडेय ने नोएडा बीजेपी विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान हाथरस कांड को लेकर अधिकारियों के रवैये ने जिस प्रकार सरकार की छवि को खराब करने का काम किया और बलिया विधायक सुरेंद्र सिंह के हाथरस पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा हुई.


कार्रवाई कर रही है सरकार
विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान पर बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कहा की चाहे वो कितना बड़ा नेता हो, मंत्री हो, अधिकारी हो अगर वो जनता से संवाद करते समय संयम नहीं बरतता, वाणी में सरलता नहीं होती है और उसकी वाणी से किसी को पीड़ा पहुंचती है तो वो बिल्कुल गलत है. ऐसा कतई नहीं करना चाहिए और योगी सरकार में वो कोई भी हो अगर वो जनता के साथ दुर्व्यवहार करता है या पीड़ित के साथ दुर्व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रदेश सरकार ने एसआईटी बनाकर इस पूरे मामले की जांच की और जैसे-जैसे तथ्य निकल के सामने आ रहे हैं उसी के तहत सरकार कार्रवाई भी कर रही है.


उपचुनाव में हाथरस मुद्दा नहीं
पंकज सिंह ने कहा कि उपचुनाव में हाथरस कोई मुद्दा नहीं है अगर इसे कोई मुद्दा बनाता है तो मैं समझता हूं वो गलत है. मुद्दा विकास होना चाहिए और योगी सरकार विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि हाथरस प्रकरण में अब सीबीआई जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा. कोई भी दोषी बाख्शा नहीं जाएगा. वहीं, हाथरस जिलाधिकारी की तरफ से परिजनों को धमकाने के प्रकरण पर भी पंकज सिंह ने कहा कि कोई भी अधिकारी हो अगर वो गलत करेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें:



प्रयागराजः हाथरस मामले पर मचे कोहराम के बीच क्या है महिला सुरक्षा के दावों की जमीनी हकीकत ?


अमरोहाः उपचुनाव के लिए बसपा ने कसी कमर, प्रभारियों ने बैठक कर बनाई योजना