UP News: गाजियाबाद में लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सड़क पर सब्जी की दुकान खोली. बीजेपी विधायक सड़क पर बैठकर वह सब्जी बेच रहे हैं वह ऐसे ही सब्जी बेच रहे हैं और ऐसे ही रेट बता रहे हैं जैसे एक आम सब्जी वाला बेचते है. दरअसल बीजेपी विधायक का सब्जी बेचना एक विरोध है. गाजियाबाद पुलिस ने तमाम जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया है. इसके विरोध में विधायक सड़क पर बैठकर सब्जी बेच रहे हैं.

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने तुगलकी फरमान के जरिए साप्ताहिक बाजार लगाने की मनाही की है. उसी के विरोध में वह खुद सड़क पर सब्जी बेच रहे हैं. विधायक ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया तो वहीं यह भी कहा की गरीब लोगों की रोजी-रोटी पर गाजियाबाद पुलिस संकट खड़ा कर रही है.

विधायक ने आरोप लगाया की दिल्ली चुनाव के मध्य नजर ऐसा किया गया है जिससे वहां भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हो. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया की लोनी में एक लाख से अधिक ऐसे लोग हैं जो साप्ताहिक बाजार में अपना ठिया लगाकर घर चलाते हैं और पुलिस ने उन सभी की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा कर दिया है.

इस बारे में गाजियाबाद पुलिस से जानकारी मिली थी कि स्थानीय लोग जहां साप्ताहिक बाजार लगते हैं वह शिकायत करते हैं की मेडिकल इमरजेंसी हो या कहीं और आना-जाना हो तो आदमी घर से नहीं निकल पाता है. ऐसी जगह पर सड़क पर जाम लगा रहता है जिस कारण से लोगों को दिक्कत होती है. भीड़भाड़ वाले इलाके में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के लिए गाजियाबाद पुलिस ने इस तरह का इंतजाम किया था कि उस बाजार को इलाके में खाली पड़ी जगह में लोग बाजार लगाए. जिससे जहां बाजार लगता है वहां कॉलोनी और आम आदमियों को परेशानी ना हो.

'दुख और शर्मिंदगी...', अवैध प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर मायावती ने केंद्र को सुनाई खरी-खरी