Ghaziabad News: गाजियाबाद में लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय के बाहर सपा सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला फूका. इस दौरान विधायक की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. विधायक और पुलिस के बीच 20 तारीख में विवाद हुआ था. विधायक ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने कलश यात्रा के दौरान उनके कुर्ता फाड़ा है. 20 तारीख से विधायक फटे कुर्ते और नंगे पैर में घूम रहे हैं. साथ ही विधायक का दावा है कि वह सिर्फ पानी पी रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राणा सांगा के ऊपर टिप्पणी की गई है उससे पूरा देश दुखी है. राणा सांगा महायोद्धा थे, महारथी थे उनको गद्दार कहना और यह कहना कि बाबर जैसे दरिंदे को राणा सांगा ने बुलाया था. इस पर लोकसभा अध्यक्ष को चाहिये था कि उन्हें तत्काल बर्खास्त करना चाहिए था और मुकदमा दर्ज करना था. आगे कहा कि, अगर राणा सांगा नहीं होते तो सबके सिर पर जालीदार टोपी होती है.
कांग्रेस और सपा में हो गई है अनपढ़ों की एंट्रीउन्होंने कहा कि, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में अनपढ़ लोगों को एंट्री मिल गई है. उन्होंने कहा कि, पहले तो पूरा देश सुन ले कि राणा सांगा ने नहीं दौलत खान नाम के गद्दार ने इब्राहिम लोदी का नाश करने के लिए बाबर को हिंदुस्तान में बुलाया था. इसीलिए अपने कान साफ कर ले अपने दिमाग को साफ कर ले और इतिहास को उल्टा पकड़ के जो पढ़ने की और पढ़वाने की आदत है यह अनपढ़ और जाहिल लोग हैं.
उन्होंने कहा कि, दौलत खान और उसके साथियों ने इब्राहिम के खिलाफ बुलाया था. हिंदू के सम्राट राणा सांगा ने जब यह दरिंदे गुलाम बनाने के लिए चित्तौड़ के पास दलितों को बंदी बना रहे थे चित्तौड़ के आदिवासियों दलितों को बंदी बना रहे थे तो राणा सांगा ने पहुंचकर उनका सफा कर दलित आदिवासियों पिछड़े समाज के लोगों की रक्षा की थी.
समाजवादी पार्टी से माफी मांगने की मांगउन्होंने कहा कि, राणा सांगा ने केवल क्षत्रियों की सेवा नहीं की केवल गुर्जरों की जाटों की जाटों की बाल्मीकियों की सेवा नहीं की. सनातन के हिंदुस्तान में रहने वाले हर धर्म जाति के लोगों की रक्षा की थी. इसीलिए आज पूरी जनता में उबाल है. उन्होंने कहा कि, मेरा कहना यह है कि समाजवादी पार्टी इसके लिए माफी मांगे. अखिलेश यादव को लोग पढ़ा लिखा मानते हैं लेकिन जिस तरह की बातें कर रहे हैं वह बहुत शर्मनाक है ऐसे व्यक्ति को तुरंत पार्टी से निकलना चाहिए.
प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी तबीयतप्रदर्शन के दौरान अचानक विधायक की तबीयत बिगड़ी. उनको आनन फानन में यशोदा अस्पताल ले जाया गया. 20 तारीख से विधायक सिर्फ पानी पर है. 20 तारीख को कलश यात्रा के दौरान उनका पुलिस से विवाद हो गया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनका कुर्ता पड़ा है और बदसलूकी की है.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण से भड़के सीएम योगी, कहा- 'डीके शिवकुमार जो बोल रहे हैं..'