Ghaziabad Traffic Rules Violation: गाजियाबाद में आज एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो गाजियाबाद के लोनी इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक गाड़ियों का काफिला सड़क से गुजर रहा है और इस दौरान ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वायरल वीडियो गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर के काफिले का है. नंद किशोर गुर्जर अक्सर विवादित बयान के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किस तरह से गाड़ियों में हूटर बजाए जा रहे हैं. गाड़ियों के गेट पर समर्थक ऐसे लटके हैं मानो की ये गाड़ियों के गेट नहीं बल्कि सावन के झूले हैं.


मौन हैं पुलिस अधिकारी 
वीडियो में आपको कुछ लोग बंदूकों के साथ विधायक की गाड़ी के आगे पीछे भागते नजर आ रहे है. नंद किशोर गुर्जर की गाड़ी पर नज़र डालें तो दिखता है कि वो एक मर्सडीज कार में बैठे है. लेकिन, गौर करने वाली बात ये है की गाड़ी में किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई है. नंद किशोर गुर्जर खुद अपनी ही सरकार की पुलिस के यातायात नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. अब ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब खुद सरकार में बैठे लोग कानून की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती. वीडियो वायरल होने के बाद भी गाजियाबाद पुलिस मौन धारण किए बैठी है और मीडिया में कोई भी बयान देने से बचना चाहती है.
 
पुलिस करेगी कार्रवाई?
वायरल हुए वीडियो को रुतबा कायम करने की कोशिश से जोड़न के साथ-साथ 2022 के विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. अब ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि इस वीडियो के वायरल होने के बावजूद क्या गाजियाबाद पुलिस नंद किशोर गुर्जर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई करती है या फिर शासन का दबाव उत्तर प्रदेश पुलिस पर यूं ही कायम दिखाई देता रहेगा. बताया जा रहा है कि ये वीडियो पावी गांव में कार्यक्रम से लौटने के दौरान का है.



ये भी पढ़ें:  


अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, 'बातों की खेती करने वाले यूपी में किसान सम्मेलन करेंगे'


पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अब शनिवार को भी कर सकेंगे ताजमहल का दीदार