Abbas Ansari News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के नेतृत्व वाली सुहेलदेव समाज पार्टी एनडीए (NDA) में शामिल हो गई है. माना जा रहा है कि राजभर के आने से पूर्वांचल में बीजेपी (BJP) और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है. राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि उनके साथ माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) भी बीजेपी के साथ आ गए हैं, जो सुभासपा से विधायक हैं. इसे लेकर अब बलिया (Ballia) के बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह (Ketki Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारे दल में जो आता है हम उसे ठीक कर देते हैं. 


बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने पर बधाई दी और कहा कि राजभर ने जो फैसला लिया है वो एकदम सही है. समाजवादी पार्टी जो सपने दिखाती है उसके सब्जबाग में वो उनके साथ चले गए थे और जब वो वहां गए तो पता चला कि सपा पिछड़ों के साथ न्याय तो छोड़िए, हमेशा से ही जब भी ये सरकार में आई है पिछड़ों के साथ अन्याय करना, उनकी गाय-भैंस खोलना, ये सब पिछड़ो के साथ ही करती आई है. ओम प्रकाश राजभर को ये बात समझ आ गई, इसलिए वो वापस आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. 


अब्बास अंसारी को लेकर बोलीं बीजेपी विधायक


इस दौरान जब बीजेपी विधायक से पूछा गया कि राजभर के आने के साथ अब बीजेपी के साथ उनके विधायक अब्बास अंसारी भी आ गए हैं तो उन्होंने कहा कि देखिए हमारे दल में जो भी आता है हम उसकी मानसिकता ठीक कर लेते हैं. हमारी पार्टी में कोई अपराधी शामिल नहीं हो सकता है, जहां तक अब्बास अंसारी की बात है तो जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते तब तक वो अपराधी नहीं होता. उन्होंने कहा कि व्याक्ति से ऊपर दल होता है और दल से ऊपर देश होता है. मेरा दल हमेशा देश के प्रति समर्पित है. जो भी फैसला लिया गया है वो सोच समझकर ही हुआ होगा. 


ये भी पढ़ें- UP News: आज से यूपी में 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' अभियान होगा शुरू, 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, सीएम योगी ने की ये अपील