Unnao News: यूपी के उन्नाव में पुरवा सीट से बीजेपी विधायक अनिल सिंह अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. बीजेपी विधायक ने विरोधियों को गैंगस्टर में फंसाने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि यूपी में अब कोई माफिया पैर रखने से भी डरता है. मेरा कॉन्सेप्ट एकदम क्लीयर है, अपराधी या तो माफियागीरी छोड़ देंगे या फिर पुरवा को छोड़ देंगे. उन्होंने इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर ली है, अब एनकाउंटर का खेल शुरू होने जा रहा है. 


बीजेपी विधायक अनिल सिंह ने कहा आज यूपी में माफिया पैर रखने से डरता है, उसी तरीके से पुरवा विधानसभा में या तो माफियागीरी छोड़ देंगे या तो फिर पुरवा छोड़ देंगे, मेरा कांसेप्ट क्लियर है आज ही मैंने इंस्पेक्टरों को बैठक ली और कहा जो चोरी डकैती डाल रहे हैं उन पर अपने हिसाब से एक्शन लो. एनकाउंटर कर दो जब इनकाउंटर करोगे तब ही सही होगा. लॉ एंड ऑर्डर कोई हाथ में नहीं ले सकता. हमने पुलिस से कहा है कि किसी को डरने की जरुरत नहीं है. माफियाओं का घर गिरवाने का काम निरंतर 4 साल चलेगा. 


विरोधियों को दी जेल भेजने की धमकी


अनिल सिंह ने कहा कि अभी एक नेता का घर गिरा है. मुझे पता चला कि मातम मनाने वहां कई नेता गए थे. उन्होंने कहा हमारी सरकार आएगी तो अनिल सिंह को विधानसभा के अंदर घुसने नहीं दूंगा, कोई सुनील रावत है सहरावा के सपा नेता, तो मैं आपके द्वारा कहना चाहता हूं कि अभी तो सरकार आने में 4 साल हैं अभी तो 4 साल हम खुद विधायक हैं. पहले सोचो कि तुमने जो कब्जा किया है तुम्हारे ऊपर जो मुकदमे लिखे हैं उसमें तुमको गैंगस्टर लगवा करके जेल भिजवाने का काम करूंगा.


बीजेपी विधायक ने कहा कि अभी देखो अब लौटकर आया हूं. अभी दिल्ली से खुदवा रहा हूं कि उन पर कितने मुकदमे हैं. उन्होंने बताया है कि वो चैलेंज दे रहे हैं अनिल सिंह को घुसने नहीं दूंगा इस विधानसभा के अंदर, इनकी इतनी औकात हो गई कि एक विधायक को घुसने नहीं देंगे. अरे भाई क्यों कब्जा कर रखे हो गांव समाज की जमीन पर. उसी सहरावां गांव में तमाम गरीबों की जमीन पर उस आदमी ने कब्जा कर लिया है. हम विधायक हैं संविधान का पालन करते हैं इसलिए तुम को घुसने जरूर देंगे लेकिन जो तुमने कुकर्म किए हैं उनके कुकर्मो का हिसाब किताब जरूर लेंगे. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'चुनाव से पहले सपा की घिनौनी राजनीति ...' स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर मायावती का पलटवार