UP News: सपा नेता आजम खान के धुरविरोधी और बीजेपी के रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना को अब कड़े सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. यूपी पुलिस की सुरक्षा के साथ ही साथ अब केंद्र सरकार ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी है. लिहाजा अब उनके इर्द-गिर्द यूपी पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे. उनकी सुरक्षा में हर वक्त 18 जवान तैनात रहेंगे.


बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज कराए हैं. जिनमें सबसे अहम आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पेनकार्ड बनवाने के मामले हैं. वहीं भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान की विधायकी जा चुकी है और आकाश सक्सेना अब रामपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं.


खुफिया जानकारी के बाद बढ़ी सिक्योरिटी


यह वहीं सीट है जिस पर आजम खान का एक छत्र राज हुआ करता था. उन्हें चुनाव हराना मुश्किल माना जाता था, लेकिन दिसंबर 2022 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना जीत गए और शहर विधानसभा सीट पर पहली बार कमल खिला. ऐसे में विधायक बनने के बाद आकाश सक्सेना की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठी. खुफिया इनपुट और संवेदनशीलता के बाद केंद्र सरकार ने आकाश सक्सेना की सुरक्षा बढ़ा दी है.


सीआरपीएफ के 18 जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात


अब उन्हें संपूर्ण भारत के लिए वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. जिसमें यूपी पुलिस के जवानों के साथ ही अब आकाश सक्सेना के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से मिली वाई प्लस सुरक्षा में सीआरपीएफ की एक प्लाटून मिली है. जिसमें 18 जवान शामिल हैं. ये जवान आधुनिक हथियारों से लैस होने के साथ ही कड़ी निगरानी भी करेंगे. ये सुरक्षा संपूर्ण भारत वर्ष में आकाश सक्सेना के साथ रहेगगी.


यह भी पढ़ेंः 
Muzaffarnagar School Video: मुजफ्फरनगर में स्कूल टीचर तृप्ता त्यागी की बढ़ीं मुश्किलें, यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने बुलाया