UP Assembly Election 2022: यूपी में पहले श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उसके बाद वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने बीजेपी को झटका देते हुए समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गए. इनका बीजेपी के कई और विधायकों के संपर्क में होने का दावा है. इसी बीच बीजेपी नेता विनय कटियार ने बड़ा बयान दिया है. अयोध्या में विनय कटियार ने कहा कि जो लालची थे, वे ही भारतीय जनता पार्टी में आए थे. दुर्भाग्य है कि उनको मौका मिला, वह यहीं पले बढ़े और अब दूसरे दल में चले गए.


प्रदेश की राजनीति इस समय दल बदल रहे नेताओं की वजह से गरमा गई है. ऐसे में नेताओं के राजनितिक दलों को छोड़कर दूसरे दलों का दामन थामने का दौर कल से तेजी के साथ शुरू हुआ है. कई मंत्री और विधायक बीजेपी को छोड़कर सपा में गए हैं. बीजेपी नेता विनय कटियार ने ऐसे नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह 5 सालों तक पार्टी में रहकर मलाई चाटने का काम कर रहे थे और अब इनको आगे पार्टी में मलाई नहीं मिलती दिख रही है तो यह दल बदल रहे हैं. यह इनका स्वभाव है. यह आगामी दिनों से ऐसा ही करेंगे.


विनय कटियार ने बदायूं सांसद पर साधा निशाना


इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे लोगों के जाने की वजह से पार्टी में तेजतर्रार और नौजवानों को मौका मिलेगा. यह वह लोग हैं जिन्होंने 5 साल तक अपने विधानसभा में कोई काम नहीं किया. अब वह सत्ता के फायदे के लिए दलबदल रहे हैं. बदायूं सांसद स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले अपनी बेटी के कार्यक्षेत्र में जाकर के मेहनत करें, जिससे की दोबारा वह जीत सकें. वन मंत्री दारा सिंह चौहान वन मंत्री के द्वारा पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा है कि यह अवसरवादी लोग हैं. इन्हें सत्ता की मलाई चाहिए.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बीजेपी के बाद अब सपा को लग सकता है झटका, तीन बार के इस विधायक के पार्टी छोड़ने की चर्चा


Uttarakhand Election 2022: विधायकी का टिकट चाहते हैं तो जान लें ये खबर, यहां वोटिंग से पहले भी हो रही है एक वोटिंग