Sanjeev Balyan News: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता संजीव बालियान की सिक्योरिटी उत्तर प्रदेश पुलिस ने वापस ले ली है. अपनी सिक्योरिटी वापस लिए जाने के बाद संजीव बालियान बेहद खफा नजर आए. इस मसले को लेकर संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक चिट्ठी लिखी है. सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने अपने साथ हुए गलत व्यवहारों को लेकर बात कही.
संजीव बालियान से इस संबंध में एबीपी न्यूज़ ने बात की तो उन्होंने कहा, यही मेरा सवाल है जो मुख्यमंत्री से मैंने किया है. सिक्योरिटी मुद्दा नहीं है. जो अपमानजनक व्यवहार मुजफ्फरनगर पुलिस के अधिकारियों द्वारा किया गया. जिसकी वजह से मुझे थाने पर धरने पर बैठना पड़ा, धरने के तुरंत बाद सिक्योरिटी को वापस बुला लिया गया. संजीव बालियान की सिक्योरिटी वापस लेने पर वह बेहद खफा नजर आए. उन्होंने अधिकारियों और सरकार के प्रति अपनी नाराजगी भी दर्ज कराई है.
आवश्यकता नहीं है तो सिक्योरिटी मत दो- संजीव बालियानमहत्वपूर्ण मुद्दा ये हे कि क्या इस सरकार में कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा. हमारी ही सरकार और हमारे साथ ऐसा व्यवहार. बात व्यवहार की है, क्योंकि मैं धरने पर बैठा था और धरने के तुरंत बाद सिक्योरिटी हटा ली गई. अभी लोकसभा चुनाव में भी मुझ पर जानलेवा हमला हुआ था. इस तरह की और भी घटनाएं जैसे मुजफ्फरनगर दंगों के बाद से जो माहौल रहा है. सिक्योरिटी देखना सरकार का काम है. आवश्यकता नहीं है तो सिक्योरिटी मत दो. लेकिन अधिकारियों का ये रवैया नहीं होना चाहिए. जनप्रतिनिधियों की बात सुनी जानी चाहिए. प्रदेश सरकार के पास पूरा सिस्टम और नेटवर्क है. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री तक बात गई है तो कोई ना कोई निर्णय जरूर होगा.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में 50 गाड़ियों के साथ बर्थडे के नाम पर हुड़दंग मचाने पर पुलिस सख्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, FIR दर्ज