UP News: बस्ती (Basti) के  बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. जन्मदिन समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे संजय चौधरी को याद नहीं रहा कि चाल चरित्र और चेहरे की दुहाई देनेवाली पार्टी से जुड़े नेता हैं. मंच पर मौजूद बार बालाओं को देखकर नेता जी का मन उछल गया. संजय चौधरी बड़ी फुर्ती से बार बालाओं का साथ देने पहुंच गए. कार्यक्रम में बार बालाओं ने ठुमके लगाए. अश्लील गानों पर जमकर डांस हुआ. संजय चौधरी ने 55 साल की उम्र को मात दे दिया. उन्होंने बार बालाओं को ठुमके लगाने के टिप्स दिए.


अश्लील गानों पर बार बालाओं के ठुमके


'राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के' जैसे अश्लील गानों की डिमांड कर बूढ़े बीजेपी नेता ने महफिल लूट ली. जन्मदिन समारोह का आयोजन सदर तहसील के पिपरपाती गांव में किया गया था. आयोजकों को पता था कि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का दिल 55 की उम्र में भी जवान है. नेता जी की पसंद को देखते हुए आयोजकों ने खास इंतजाम किया था. उन्होंने अपने हिसाब से बार बालाओं को ठुमके लगवाए. अश्लील गानों की फरमाइश पर बीजेपी नेता के डांस पर सवाल उठने लगे हैं.


बीजेपी नेता संजय चौधरी के बहके कदम


लोगों का कहना है कि मणिपुर में सरेआम महिलाओं का चीरहरण हुआ है. बीजेपी को सबक सीखने के बजाय नेता बार बालाओं से ठुमके लगवा रहे हैं. बीजेपी नेता का बार बालाओं से ठुमके लगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जिलाध्यक्ष ज्ञानू पांडे ने संजय चौधरी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म- संस्कार और सनातन की बात करती है. उसके नेता शराब के नशे में मंच पर अश्लील गानों की फरमाइश करते हुए बार बालाओं से ठुमके लगवा रहे हैं. आखिर समाज में क्या संदेश जाएगा. इसलिए कांग्रेस संजय चौधरी के कृत्य की घोर निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग करती है. 


UP Politics: मणिपुर की घटना पर बृजभूषण शरण सिंह की पहली प्रतिक्रिया, विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' पर किया ये दावा