Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में कथा वाचक से मारपीट और आमर्यादित व्यवहार को लेकर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी समेत तमाम कई विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं. इस बीच बीजेपी नेता और अंबेडकर नगर सीट से पूर्व सांसद रितेश पांडे ने भी इस घटना पर दुख जताया और कहा कि इस तरह की हिंसा की जितनी भर्त्सना की जाए वो कम हैं. उन्होंने इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की भी मांग की है. 

रितेश पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- 'उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचकों के साथ जातिगत आधार पर दुर्व्यवहार करने की घटना अत्यंत निंदनीय है. इस तरह की हिंसा की जितनी भर्त्सना की जाए, कम है. यह संतोष की बात है कि चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. आशा है कि उन्हें समुचित दंड मिलेगा. 

हमारे देश के इतिहास में तमाम ऐसे धर्म एवं समाज सुधार के आंदोलन हुए हैं, जिनके कारण जातिवाद और जातिगत दुर्भावना पर गहरी चोट लगी है. फिर भी हमारा समाज इस समस्या से मुक्त नहीं हो सका है. धर्म, शास्त्र, धार्मिक कथाएँ, कर्मकांड एवं कीर्तन पर किसी जाति का एकाधिकार नहीं हो सकता है. समरसता हमारे धार्मिक और सामाजिक आचरण का आधार होना चाहिए.'

रितेश पांडे साल 2019 में बहुजन समाज पार्टी से अंबेडकर नगर सीट से सांसद बने थे. लेकिन, 2024 के चुनाव से पहले उन्होंने बसपा को छोड़ दिया जिसके बाद वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने उन्हें अंबेडकर नगर सीट से टिकट दिया लेकिन वो समाजवादी पार्टी के लालजी वर्मा से चुनाव हार गए और दूसरे नंबर पर रहे. 

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कियाबता दें कि ये मामला इटावा जनपद के थाना बकेवर इलाके में दान्दरपुर गांव का हैं जहां  कथा वाचक की जाति यादव होने की वजह से बवाल हो गया था. गांववालों ने कहा कि तुम यादव और अनुसूचित जाति के लोग हो तो कथा कैसे कर सकते हो. जिसके बाद ग्रामीणों ने उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उनकी चोटी काट दी गई और उनसे नाक रगड़वाई. इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी. 

अखिलेश यादव की चेतावनी के बाद इटावा पुलिस हरकत में आई और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इटावा पुलिस ने वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी आशीष तिवारी, उत्तम अवस्थी, प्रथम दुबे, मुख्य अभियुक्त निक्की अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.