Etah News: राज्यसभा सांसद और सपा नेता रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए कथित अपमानजनक बयान पर सियासत गरमाई हुई है. इस मामले में एटा से दो बार के पूर्व सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजवीर सिंह ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए सपा सांसद से माफी मांगने की मांग की है.
बीजेपी नेता राजू भैया ने कहा कि, "रामजी लाल सुमन का बयान पूरी तरह से राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए दिया गया है. देशभर में इस बयान की भर्त्सना हो रही है. सुमन को अपने बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए. जो विरोध हो रहा है, वो सही है और बिल्कुल जायज है."
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या यह बयान सपा द्वारा दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश है, तो उन्होंने कहा, "चाहे दलित हो, सवर्ण हो या ओबीसी" इस तरह की छोटी मानसिकता से राजनीति नहीं चलती. बीजेपी नेता कहा कि समाज को जोड़ने की बजाय तोड़ने की सोच सपा की पुरानी रणनीति है, जिसे जनता अब समझ चुकी है.
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर दी प्रतिक्रिया26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजू भैया ने कहा, "अब यह मामला कोर्ट में है, लेकिन यह तय है कि उसे सजा मिलेगी और वह सजा फांसी की ही होगी. पूरा देश यही चाहता है और यही न्याय है." उन्होंने कहा कि, "जब से मोदी सरकार आई है, बीते 11 वर्षों में देश में जितना अमन-चैन मिला है, उतना पहले कभी नहीं था."
कल आगरा में राणा सांगा के अपमान के विरोध में होने वाले रक्त स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर जहाँ एक ओर प्रदर्शन की तैयारियाँ हो रही हैं, वहीं सपा कार्यकर्ताओं द्वारा रामजी लाल सुमन के समर्थन में जवाबी प्रदर्शन की खबरें भी सामने आ रही हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजू भैया ने कहा, "सपा ने हमेशा सांप्रदायिक और जातीय दंगे भड़काने का प्रयास किया है, इस बार भी वही कोशिश हो रही है, लेकिन वो कभी सफल नहीं होंगे. जनता अब उनके मंसूबों को पहचान चुकी है."
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव को लेकर दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने की थी टिप्पणी, अब डिंपल यादव ने दी प्रतिक्रिया