Jaunpur News: उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बताया गया कि प्रमोद यादव को बक्शा थाना क्षेत्र के बोधापुर में गोली मारी गई. यादव को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया था. दावा है कि गोली बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारी.प्रमोद यादव मल्हनी विधानसभा से 2012 में प्रत्याशी रहे हैं. घटना के बारे में जानते ही भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद एसपी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है.


इस संदर्भ में सोशल मीडिया साइट एक्स पर जौनपुर पुलिस ने एक बयान जारी किया. लिखा गया कि - दिनांक-07.03.2024 को थाना सिकरारा अंतर्गत ग्राम बोधापुर में प्रमोद कुमार यादव पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा कार्ड देने के बहाने फायर किया गया.घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया. 



इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जौनपुर,डा0 अजय पाल शर्मा  ने बयान भी बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे. अभी सूचना के हिसाब से तीन लोग इस मामले में शामिल हैं. एसपी ने कहा कि जांच जारी है. हमारी टीमें वर्कआउट कर रही हैं. संदिग्धों की जानकारी प्राप्त हुई है.


अभी इस समाचार में और जानकारी का इंतजार है. बने रहें हमारे साथ


Lok Sabha Election: जानिए चुनाव में कब शुरू हुआ जमानत जब्त होने का सिलसिला, यूपी से हुआ था आगाज, पढ़ें इतिहास