UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार की रात 11.30 बजे बदमाश 62 साल के बुजुर्ग को गोली मारकर फरार हो गए. बदमाशों ने घर के बाहर बरामदे में सोए बुजुर्ग नित्‍य प्रकाश राय को गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास बुलाया और गोली मारकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनने के बाद परिजन घटनास्‍थल पर पहुंचे. वहां पर उन्‍हें तड़पता देख परिजन प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उन्‍हें जिला चिकित्‍सालय और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई.


नित्‍य प्रकाश राय गोरखपुर के गोला मंडल के बीजेपी किसान मोर्चा के मंत्री रहे हैं. पुलिस हत्‍या की वजह जानने और हत्‍यारों की तलाश में जुटी है. गोला थाना क्षेत्र के मन्नीपुर सहड़ौली गांव निवासी नित्य प्रकाश राय को बीती रात 11.30 बजे घर से प्राथमिक विद्यालय पर बुलाया. घर के बाहर बरामदे में सोए नित्‍य प्रकाश राय प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे, तो वहां पर पहले से मौजूद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.


अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्‍हें घायलावस्‍था में पहले सीएचसी गोला, फिर मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में रात में ही अज्ञात के खिलाफ धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग


नित्य प्रकाश राय के दो बेटे हैं. घटना के बाद से अज्ञात बदमाशों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं हत्‍या से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिवार के लोगों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किसी ने नित्‍य प्रकाश की हत्‍या क्‍यों की है. उनकी किसी से क्‍या दुश्‍मनी रही है. वहीं पुलिस सर्विलांस और सुराग के माध्‍यम से हत्‍यारे की तलाश में जुटी है. ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी कौन थे और किस वजह से उनकी हत्‍या की गई है.


ये भी पढ़ें- UP News: वाराणसी के जगदीश पिल्लई ने रचा इतिहास, दुनिया का सबसे बड़ा गाना बना रामचरितमानस का ऑडियो पाठ