बीजेपी के पूर्व सांसद और असम राज्य के प्रभारी हरीश द्विवेदी आज शुक्रवार (15 अगस्त) को बस्ती जनपद अपने आवास पर पहुंचे. जहां वे मीडिया से बात करते हुए तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. पीडीए को लेकर अखिलेश यादव द्वारा बार बार लगाए जा रहे आरोपों पर झल्लाए बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी ने कहा, अखिलेश यादव अपनी ही जाति के लोगों के हितैषी नहीं है. क्योंकि जब वे अपनी पत्नी को गाली देने वाले के खिलाफ कुछ नहीं बोल पाए तो वे अन्य लोगों के लिए कैसे बोलेंगे उन्हें सिर्फ अपने वोट बैंक से मतलब है.
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीजेपी के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरीश द्विवेदी ने दोनों पार्टियों को 'सत्ता का भूखा' और 'अंतरराष्ट्रीय साजिश का शिकार' करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये पार्टियां देश के हित के बजाय सिर्फ अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को साधने में लगी हैं.
हरीश द्विवेदी ने कहा कि विपक्षी दल, विशेष रूप से कांग्रेस और सपा, बांग्लादेशी व पाकिस्तानी घुसपैठियों के वोट बैंक पर निर्भर हैं. इस नाते विपक्ष के नेता सरकार के खिलाफ जबरन माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट की समीक्षा और घुसपैठियों के नाम हटाने का विरोध इसीलिए हो रहा है, क्योंकि इससे उनका वोट बैंक कमजोर न हो जाए.
पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की धाक है- हरीश द्विवेदी
बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी ने कांग्रेस और सपा पर भारत को कमजोर करने की एक 'अंतरराष्ट्रीय साजिश' करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की धाक है, हिंदुस्तान जितना तेजी से आगे बढ़ रहा है उसको लेकर के कई देश घबराए हुए है. विपक्षी और दुनिया की कुछ विदेशी ताकतें भारत को अस्थिर करना चाहती हैं और इसके लिए वे मोदी सरकार को सत्ता से हटाने का षड्यंत्र रच रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा इस साजिश का हिस्सा बन रहे हैं.
अखिलेश को केवल मुस्लिम वोट बैंक से मतलब- हरीश द्विवेदी
हरीश द्विवेदी ने अखिलेश यादव को उनके पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नारे पर घेरा. उन्होंने कहा कि अखिलेश को केवल मुस्लिम वोट बैंक से मतलब है. उन्होंने कहा, "अगर अखिलेश यादव को पीडीए से मतलब होता तो वे पूजा पाल को पार्टी से नहीं निकालते, जिन्होंने मुख्यमंत्री जी की प्रशंसा कर दी थी. अखिलेश यादव पर उनकी पत्नी के अपमान का बदला न लेने का भी आरोप लगाया.
हरीश द्विवेदी ने कहा, "अभी कुछ दिन पहले एक मौलाना ने उनकी पत्नी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की, लेकिन अखिलेश यादव की जुबान पर ताला लग गया. समाजवादी पार्टी के किसी नेता ने कोई आंदोलन नहीं किया." उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर सकता, वह यादव समाज का क्या भला करेगा. उन्होंने यादव समाज से अपील की कि वे बीजेपी के साथ आएं और देश व प्रदेश को मजबूत करें.
यह हार स्वीकार न करने का बहाना- हरीश द्विवेदी
विपक्ष द्वारा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर हरीश द्विवेदी ने कहा कि यह हार स्वीकार न करने का बहाना है. उन्होंने कहा, "जब महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी जीती तो इन्होंने कहा कि वोट बढ़ा दिया गया इसलिए भारतीय जनता पार्टी जीत गई. अब जब बिहार में समीक्षा हो रहा है और वोट कट रहा है तो यह कह रहे हैं वोट कटने के नाते हम चुनाव हार रहे हैं." उन्होंने कहा कि यह काम चुनाव आयोग कर रहा है और विपक्ष केवल भ्रम फैला रहा है.
हर वर्ग के लोग मोदी के साथ हैं- हरीश द्विवेदी
बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी ने कहा कि देश की जनता आज मोदी जी के साथ है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके नेतृत्व में भारत दुनिया का सिरमौर बन रहा है. उन्होंने कहा, "आज देश का गरीब, किसान, मजदूर, माताएं, बहनें, हर समाज के लोग, हर वर्ग के लोग मोदी के साथ हैं. सबको लगता है मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान दुनिया का ताकतवर देश बन रहा है.