✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

बस्ती: हिट एंड रन केस में पुलिस का एक्शन, BJP नेता को हिरासत में लिया, बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

सतीश श्रीवास्तव, एबीपी न्यूज़   |  02 Nov 2024 09:59 PM (IST)

UP News: बस्ती में एक BMW कार से हिट एंड रन मामले में आरोपी अजमतुल्लाह के पिता को हिरासत में लिया गया है. पुलिस लगातार फरार आरोपी हनी उर्फ अजमतुल्लाह की तलाश कर रही है.

बीजेपी नेता हमीदुल्लाह खान

Basti News: हिट एंड रन केस में पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. इस केस में बीएमडब्ल्यू चला रहे अजमतुल्लाह के पिता और बीजेपी नेता को हिरासत में लिया गए. इस मामले के आरोपी हनी उर्फ अजमतउल्लाह खान की तलाश लगातार पुलिस द्वारा की जा रही है, मगर वारदात के बाद से वे फरार बताए जा रहे है. जिसको लेकर अब पुलिस ने आरोपी के पिता और भाजपा नेता बब्बू खान उर्फ हमीदुल्लाह को पूछताछ के हिरासत में लिया है. मृतक रामलाल के परिजनों का आरोप है कि दुर्घटना के वक्त आरोपी हनी के साथ BMW कार में उसके पिता हमीदुल्लाह भी मौजूद थे. रामलाल की मौत होने के बाद वे दोनों घर से फरार हो गए. इस मामले में रामलाल की पत्नी ज्ञानवती की शिकायत पर BMW चला रहे हनी के खिलाफ कोतवाली में हिट एंड रन के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. मगर 72 घंटा भी जाने के बाद भी अभी तक आरोपी हनी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. क्या था पूरा मामलाबस्ती में एक BMW चला रहे अमीर घर के लड़के ने पैदल जा रहे शख्स को उड़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इसके बाद भी परिजन इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सड़क पर धरने पर बैठ कर चुके है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों को काफी समझाया तब जाकर वे माने और शव का अंतिम संस्कार किया. BMW कार चलाने वाले युवक का नाम हनी उर्फ अजमतुल्लाह है, जो भाजपा नेता हमीदुल्लाह का बेटा है. घटना के बाद से पिता और पुत्र दोनों फरार बताए जा रहे है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. 'जानबूझकर कुचल दिया गया'मृतक रामलाल गुप्ता की पत्नी, ज्ञानवती देवी ने बताया कि उनके पति खाना बनाने का काम करते थे.गुरुवार को दोपहर में घर लौटने के बाद वह थोड़ी देर घूमने निकले.जब वह गली में खड़े थे, तभी एक स्थानीय युवक अपनी कार लेकर आया और उन्हें जानबूझकर कुचल दिया गया.आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं कांग्रेस नेता आदित्य त्रिपाठी ने इस हिट एंड रन मामले पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपी के पिता बीजेपी नेता है. शायद इसलिए पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही. भाजपा की आड़ में बीजेपी वाले गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं समझते और राह चलते उन्हें अपनी गाड़ियों से कुचल देते है.इस मामले में आरोपी हनी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि परिवार को न्याय मिल सके.

ये भी पढ़ें: Meerut News: जिंदा युवक को भेज दिया पोस्टमार्टम कराने, स्ट्रेचर पर करहाने लगा तो अस्पताल में मचा हड़कंप

Published at: 02 Nov 2024 04:34 PM (IST)
Tags: Hit and Run Case BJP Hamidullah Khan
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बस्ती: हिट एंड रन केस में पुलिस का एक्शन, BJP नेता को हिरासत में लिया, बेटे के खिलाफ FIR दर्ज
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.