'पांडवों वाली महाभारत एक कलंक है', बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पूनिया पर भी कसा तंज
UP News: सुल्तानपुर पहुंचे पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Brij Bhushan Sharan Singh Statement: पूर्व सांसद और बीजेपी नेता व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुल्तानपुर जिले के कादीपुर के मालापुर गांव में पहुँचे. वहीं हिंदुओं के ऊपर हो रहे उत्पीड़न पर कहा कि, 200 देश के साथ आज पूरा देश बांग्लादेश के खिलाफ और भारत के साथ खड़ा है. सरकार भी कड़ा कदम उठा रही है. पूरा देश इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहा है. उन्होंने कहा दीपेंद्र हुड्डा को 2012 में हराकर मै अध्यक्ष बना तब से लगातार मैं अध्यक्ष रहा, बीच में कभी चुनाव नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि महाभारत में एक बार पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगाकर जुआ खेला था, पूरा देश उनको आज तक माफ नहीं किया. जब यह बात आती है पांडव वाली तो महाभारत एक कलंक है कोई जायज नहीं ठहरा पता है. वहीं हाल ही में दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा दोनों ने मिलकर मेरे खिलाफ महिलाओं का प्रयोग किया. आगे कहा कि, ये महिलाएं और पहलवान नहीं आए थे, अपने आप किसी को डिप्टी एसपी बनाने का प्रलोभन मिला था तो किसी को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था. लेकिन भगवान ने मेरी मदद की, मैं अध्यक्ष नहीं हूं लेकिन हमारे लोग अध्यक्ष हैं.
बृजभूषण सिंह ने बजरंग पुनिया पर दिया बयान
राष्ट्रीय डोपिंग विरोधी एजेंसी (नाडा) ने ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया. इस पर पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि, बजरंग पुनिया नियमों को न मानने वाले लोग है. इनके मन में भावना आ गई थी कि हमें किसी नियम को नहीं मानना है. यहां तक की फेडरेशन और सरकार के नियम को भी नहीं मानना है. आगे कहा कि, बजरंग पुनिया के मन में यह भी रहा होगा कि "विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) भी इन्हीं के कंट्रोल से चलेगी."
सुल्तानपुर पहुंचे कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जब संभल हिंसा पर सवाल किया गया तो वह पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए और कहा कि भगवान सबको सद्बुद्धि दें. आपको बता दें कि, बृजभूषण सिंह कादीपुर के मालापुर गांव में क्षत्रिय प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह के बेटे की तिलक समारोह शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उक्त बातें कही.
ये भी पढ़ें: 'सपा समर्थक नाराज हो गए', ओम प्रकाश राजभर ने संभल हिंसा को बताया दो मुस्लिम जातियों की लड़ाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















