UP Assembly Election 2022: बीजेपी के पश्चिमी यूपी के चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि हम पीएम मोदी की लोकप्रियता का फायदा लेना चाहते है और कल पीएम की वर्चुअल रैली का आयोजन हो रहा है आने वाले समय में पीएम के और कार्यक्रम करवाएंगे. कैप्टन ने कहा कि, जयंत चौधरी ने सपा में जाकर गलती की है जो टिकट भी बटे हैं उसमें सपा के उम्मीदवारों को आरएलडी का सिंबल दे दिया गया हैं. आरएलडी के कार्यकर्ताओं में रोष है. चुनाव बाद जब जयंत को अपनी गलती का एहसास होगा तब वो बीजेपी में आ सकते हैं.

जयंत सपा में जाकर जिन्ना के सपनों को पूरा करना चाहते हैं-कैप्टनकैप्टन ने कहा, जयंत चौधरी ने 700 किसानों के मौत की बात कही लेकिन क्या 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों में मारे गए सचिन और गौरव की बात की? 7 हजार से ज्यादा परिवारों का इस दंगों में उत्पीड़ित हुआ उनसे मुलाकात की? सपा में जाकर वो केवल आजम और जिन्ना के सपनों को पूरा करना चाहते हैं जो नहीं होगा.

लोग मुजफ्फरनगर दंगोंं को नहीं भूल सकते-कैप्टनकैप्टन ने कहा, 2013 के दंगोंं का जिक्र हम इसलिए करते हैं क्योंकि हमने इसपर लोगों को न्याय देने का काम किया. आज कानून व्यवस्था बेहतर है. लोग जिस तरह 1984 के सिख दंगोंं को नहीं भूल सकते, 1947 के पलायन को नहीं भूल सकते वैसे ही 2013 के मुजफ्फरनगर दंगोंं को नहीं भूल सकते हैं.

अखिलेश आजम खान के साथ  पश्चिम में जिन्ना की सोच को लागू करना चाहते हैं और पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. जो हम नहीं होने देंगे. दुख इस बात का है कि जयंत ने पगड़ी ले जाकर आजम और अखिलेश के कदमों में रख दी है.

ये भी पढ़ें:

Gorakhpur News: डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, आशिकी के चक्कर में दिया गया सनसनीखेज वारदात को अंजाम

UP Election 2022: टिकट कटने से नाराज बीजेपी विधायक संत प्रसाद के बगावती तेवर, शीर्ष नेतृत्व को दे दिए ये बड़ी चेतावनी