UP Lok Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा में सेंधमारी करने वाली बीजेपी बागी विधायक को बड़ा इनाम देने वाली है. सपा के बागी मनोज पांडेय का रायबरेली से लोकसभा उम्मीदवार बनना तय माना जा रह है. वहीं बसपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए सांसद रितेश पांडेय का लोकसभा चुनाव के लिए अम्बेडकरनगर से टिकट दे सकती है. रितेश पांडेय वर्तमान में अम्बेडकरनगर से सांसद हैं. एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर अम्बेडकरनगर से रितेश पांडेय लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.  


माफिया ब्रजेश सिंह की उम्मीदों पर बीजेपी ने फेरा पानी


प्रदेश यूनिट के साथ बीजेपी आलाकमान ने मुहर लगा दी है. सूत्रों का कहना है कि माफिया ब्रजेश सिंह पर चली आ रही ऊहापोह की स्थिति को भी बीजेपी ने समाप्त कर दिया है. बीजेपी के सहयोगी दलों की तरफ से भी माफिया ब्रजेश सिंह को लोकसभा का टिकट नहीं मिलेगा. बीजेपी आलाकमान ने ब्रजेश सिंह को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाने का मन बनाया है.


जानिए किसे कहां से मिल सकता है लोकसभा का टिकट?


बीजेपी की लिस्ट में जौनपुर के रहने वाले कृपाशंकर सिंह का भी नाम तय माना जा रहा है. कैसरगंज से सांसद बृज भूषण शरण सिंह के लिए भी खतरे की घंटे बज गई है. सूत्रों का कहना है कि प्रदेश यूनिट ने सांसद बृज भूषण शरण सिंह के नाम को आगे बढ़ाया था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के स्तर से नाम को हरी झंडी नहीं मिली. सांसद बृज भूषण शरण सिंह के लोकसभा टिकट पर संकट मंडरा रहे हैं.  


UP Politics: सपा और ओवैसी की पार्टी में जुबानी जंग तेज, AIMIM बोली- 'अखिलेश यादव को मुस्लिम...'