एटा, एबीपी गंगा। आमतौर पर आपने सुना होगा कि सांप ने इंसान को काट लिया है, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि इंसान ने सांप को अपने दांतों से काट डाला। सुनने में हैरान कर देने वाली ये घटना असल में उत्तर प्रदेश के एटा जिले में देखने को मिली है। जहां सांप ने एक शख्स को काट लिया, तो बदले में उसने न सिर्फ सांप को काटा बल्कि उसके टुकड़े-टुकड़े भी कर दिए। ये घटना रविवार रात की एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम असरौली बताई जा रही है।
जहां देर रात राजकुमार नाम के एक युवक को जहरीली सांप ने काट लिया, लेकिन उसने सांप को पकड़ लिया और फिर अपने दांतों से काटकर उसके कई टुकड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि जिस वक्त सांप ने युवक को काटा, उस समय वह शराब के नशे में धुत था। जैसे ही इस घटना का पता परिजनों को लगा, हर कोई घबरा गया। जिसके बाद वे नशे में धुत राजकुमार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। साथ ही, कटे हुए सांप के टुकड़ों को भी थैली में भरकर साथ ले गए।
इस हैरान करने वाली घटना पर राजकुमार के पिता बाबू राम का कहना है, 'हमारा बेटा शराब के नशे में था। जब सांप ने उसे काटा, तो उसने भी उसे काट लिया और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। हमारे बेटे की हालत गंभीर है। हम बहुत गरीब है। हमारे पास उसके इलाज के लिए पैसे भी नहीं है।' वहीं, उसकी मां राजरानी ने बताया, 'हमारा बेटा शराब का आदी है। उस रात भी उसने शराब पी रखी थी, तभी नशे में उसने इस घटना को अंजाम दिया।'
इस घटना पर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर राहुल वार्ष्णेय ने बताया, 'अस्पताल लाया गया युवक राजकुमार काफी शराब पीये हुए था। उसके परिजना हाथ में थैले में सांप के टुकड़े लेकर आए थे। परिजनों ने बताया कि इस सांप के टुकड़े युवक ने किए हैं। इलाज के दौरान हमें उसके शरीर पर कहीं भी नहीं लगा कि उसे सांप ने काटा था। हालांकि, उसके परिजनों का कहना है कि सांप ने उसे काटा है। फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि युवक के परिजनों ने कटे हुए सांप का अंतिम संस्कार भी किया है।