मथुरा, भाषा। जिले में रविवार की रात बरसाना-नन्दगांव रोड पर कार की टक्कर से एक बुलेट पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, नन्दगांव निवासी वीरेंद्र (24) और ज्वाला प्रसाद (24) अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से पालसों गांव जा रहे थे। इसी दौरान गाजीपुर गांव से गुजरते समय उनकी बाइक बरसाना से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार से टकरा गई। बताया जाता है कि बाइक की रफ्तार तेज थी और वीरेंद्र तथा ज्वाला प्रसाद ने हेलमेट भी नहीं पहना था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार कई फुट दूर जाकर गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।