Bijnor News: पीली मूर्ति को सोने की बताकर बेचने वाले 4 गिरफ्तार, 15 लाख का नकली नोट बरामद
UP News: बिजनौर पुलिस के मुताबिक ठगों का सरगना देहरादून में है जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए चारों ठगों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.

Uttar Pradesh News: यूपी के बिजनौर (Bijnor) में पुलिस ने ऐसे ठगों का खुलासा किया है जो पिछले काफी समय से भोले-भाले लोगों के खून पसीने की गाढ़ी कमाई की ठगी कर रहे थे. ये ठग नकली नोट और पीली धातु की मूर्ति को सोने की बताकर औने पौने दामों में बेचकर ठगी किया करते थे. पुलिस (Bijnor Police) ने ऐसे 4 ठगों को गिरफ्तार करके इनके पास से लाखों रुपए के नकली नोट और पीली धातु की मूर्ति बरामद किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए इन चार ठगों को बिजनौर से सटे मंडावर से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए शातिर ठग पिछले काफी समय से भोली भाली जनता को अपने जाल में फंसाकर नकली नोट देकर असली नोट की ठगी किया करते थे. इतना ही नहीं ये ठग पीली धातु की मूर्ति को सोने की मूर्ति बताकर बेचने का काम कर रहे थे.
भेजा जा रहा जेल
पकड़े गए ठगों के पास से पुलिस को 15 लाख 83 हजार 50 नकली रुपए बरामद हुए हैं जबकि महज 1400 रुपए के असली नोट बरामद हुए हैं. इनके पास से 4 किलोग्राम महावीर की पीली धातु, एक कार और कई उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस की मानें तो ठगों का सरगना देहरादून में है जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए चारों ठगों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी देहात राम अर्जुन ने बताया कि, मंडावर पुलिस द्वारा 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग पीली धातु की बनी मूर्ति को सोने की मूर्ति बताकर बेचने का प्रयास कर रहे थे. ठगों के पास से जो रुपया बरामद हुआ है उसमें नोटों की गड्डी के बीच में नकली नोट था. इस मामले में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक साथी अख्तर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस द्वारा इनके ऊपर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























