UP News: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में अभी हाल ही में हुए स्कूली बस हादसे के बाद यूपी सरकार हरकत में आई है. अब बिजनौर (Bijnor) जिले में भी स्कूली वाहनों की परिवहन विभाग से चेकिंग कराई गई. जिसमें सैकड़ों स्कूली वाहन सड़को पर अनफिट दौड़ते नजर आए. इतना सब कुछ होने के बाद भी परिवहन विभाग ने महज एक वाहन को ही सीज किया है. जबकि अब भी बड़े-बड़े स्कूलों में अनफिट स्कूल बसे चल रही हैं.


कितने के फिटनेस फेल?
गाजियाबाद में हुए बस हादसे के बाद सीएम योगी ने परिवहन विभाग पर सख्ती की. जिसके बाद परिवहन विभाग के अफसरो में हड़कंप मच गया. परिवहन विभाग ने रविवार को बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में जिले भर के कई स्कूलों की बसों की जांच पड़ताल की तो जांच में कई स्कूल वाहन हुए फेल. कल जिले के 226 वाहनों की परिवहन विभाग द्वारा जांच की गई. जिसमें 141 स्कूल वाहन फिटनेस में फेल पाए गए. इतनी बड़ी तादाद में स्कूल वाहन फेल पाए गए हैं.


Gold-Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में आज सोने-चांदी की कीमत में आई तेजी या घटे दाम? जानिए गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट


क्या बोले अधिकारी?
स्कूल वाहन चेकिंग को लेकर यात्रिकर अधिकारी सुरेंदर कुमार ने बताया कि प्रशासन के मंशा अनरूप आज स्कूल वाहनों को चेक किया गया है. सभी वाहन पूरी तरह से फिट नहीं मिले हैं. जो वाहनों में कमी मिली है, उन स्कूल को नोटिस जारी किया जा रहा है. कोरोना पीरियड में लगभग स्कूल के वाहन खड़े थे. जिसमें से कुछ वाहनों की मेडिकल किट और कुछ अन्य चीजें एक्सपायर मिले हैं. सभी वाहनों की चेकिंग कर उन्हें फिट करने के लिये स्कूल प्रबंधन को कुछ समय दिया गया है. अगर समय रहते इन गाड़ी की पूरी तरह से फिटनेस नही कराई गई तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Gold-Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में आज सोने-चांदी की कीमत में आई तेजी या घटे दाम? जानिए गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट