उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में कस्बा शेरकोट में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक शहजाद ने अपने साढू की सरेआम सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया था. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही घटना में उपयोग किए गए चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के मोहल्ला कोटरा कस्बा शेरकोट निवासी शमशाद और उसके साढू शहजाद में प्रेम प्रसंग के चलते विवाद हो गया जिसमें शमशाद अपने घर की सीढ़ियों पर बैठा हुआ था तभी शहजाद ने शमशाद की सरेआम सड़क पर बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

UP Congress President: यूपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए दलित या ब्राह्मण चेहरे की तलाश में कांग्रेस, इन नामों की है चर्चा

तीन टीमें गठित की गई थींजिसमें आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी अफजलगढ के नेतृत्व में 3 टीमें गठित की गयी थीं. स्थानीय पुलिस ने हत्या के आरोपी शहजाद को 12 घंटे के अंदर घटना में उपयोग अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है. 

एसपी ने क्या बतायाबिजनौर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि, थाना शेरकोट क्षेत्र के अंतर्गत एक साढू ने दूसरे प्रेम प्रसंग के चलते साढू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और अन्य कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है.

UP: गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए ब्लाक स्तर पर बनेंगे आश्रय स्थल, सीएम योगी ने दिए निर्देश