Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर (Bijnor) में घर से हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम (Bijnor Police) पर बदमाश के परिवार वालों ने छत से पथराव कर दिया. पथराव में हीमपुर दीपा के थानाध्यक्ष सहित दो सिपाही घायल हो गए. अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. घायल सिपाहियों का सीएचसी में इलाज कराया गया है. अब पुलिस ने 16 नामजद व 4 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर ताबड़तोड़ दबिश देने शुरू कर दी है.


बीती रात बिजनौर के मसीत में थानाध्यक्ष सहित दो सिपाही वसीम नाम के हिस्ट्रीशीटर के घर चेकिंग के लिए गए थे, लेकिन इसी बीच वसीम बदमाश ने छत के ऊपर से अपने परिवार वालों के साथ मिलकर सिपाहियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके भागकर पुलिस टीम ने अपनी जान बचाई. लेकिन तब तक सभी घायल हो गए थे. हादसे के बाद से पुलिस के खौफ के मारे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है.


प्रभारी निरीक्षक और आरक्षियों को चोटें आई हैं
बिजनौर देहात के एसपी राम अर्ज ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल की टीम के साथ गांव में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और वारंटियों के यहां गिरफ्तारी हेतु दबिश देने हेतु गए हुए थे. जब पुलिस टीम साजिद और माजिद के घर के पास पहुंचे तो कुछ संदिग्ध दिखाई पड़े, वह हल्ला मचाते हुए साजिद माजिद के घर में घुस गए और छतों पर चढ़ गए. उनकी आवाज सुनकर और भी काफी लोग छतों पर आ गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिए और ऊपर से पुलिस पार्टी पर पथराव किया. जिसमें प्रभारी निरीक्षक और आरक्षियों को चोटें आई हैं.


UP Politics: अयोध्या, काशी और मथुरा के सवाल पर सीएम योगी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?


एसपी ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते तत्काल क्षेत्राधिकारी चांदपुर और मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर शांति व्यवस्था कायम की गई और घायलों को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया. घटना में संलिप्त 16 व्यक्तियों नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. इनको शीघ्र ही गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.