Fake Fertilizer Seized: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में चोरी छिपे एक मकान में काफी सालों से नकली खाद (Fake Fertilizer) बनाने की फैक्ट्री खूब फल-फूल रही थी. इसकी जानकारी कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों को दी गई और मिली सूचना के आधार पर जब वे मौके पर पहुंचे तो जो उन्होंने देखा, उसे देखकर उनके होश उड़ गए. कृषि विभाग के अधिकारियों को नकली खाद बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. इसके साथ ही 60 कुंतल कच्चा माल भी बरामद हुआ है. कई अलग-अलग कंपनियों के बैग भी बरामद हुए हैं.


पुलिस प्रशासन ने फैक्ट्री सहित तीन गोदामों को सील करते हुए फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है. बिजनौर से सटे मंडावर के खादर क्षेत्र के रामजीवाला गांव के एक मकान में चोरी छिपे नकली खाद बनाने की फैक्ट्री कई सालों से चल रही थी. कृषि विभाग को मुखबिर ने जानकारी दी. इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी और पुलिस की टीम ने मकान में दबिश देकर मौके से नकली खाद और कच्चा माल सहित उपकरण बरामद किया. उन्होंने फैक्ट्री संचालक को पुलिस के हवाले कर दिया. कृषि विभाग ने तीन गोदामों को सील कर दिया है.


पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लिया
बिजनौर के कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा ने बताया कि नकली खाद की फैक्ट्री की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी.  रकम सिंह नाम के व्यक्ति के घर के पिछले हिस्से में नकली उर्वरक और नकली कीटनाशक बनाने के लिए कच्चा माल, खाली बोरे और मिक्सी मशीन का इस्तेमाल हो रहा था जिसे जब्त किया गया है. मौके पर रकम सिंह भी मिल गए जिसे तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया. कच्चे माल की कीमत लाखों रुपये में है.


ये भी पढ़ें -


Umesh Pal Murder Case: घायल सिपाही राघवेंद्र शहीद, राजकीय सम्मान से साथ होगा अंतिम संस्कार