बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ दिन पहले मुर्गी फॉर्म पर कई मुर्गे मरे हुए मिले थे. अन्य जगहों पर भी कौए और अन्य पक्षी मरे हुए मिल रहे थे. पक्षियों के मृत मिलने पर पशु चिकित्सक से पक्षियों का पोस्टमार्टम कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन मिल गई है. इस रिपोर्ट के आधार पर बर्ड फ्लू की पुष्टि प्रशासन की तरफ से की गई है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पोल्ट्री फॉर्म के एक किलोमीटर के दायरे को प्रशासन ने सील कर दिया है. मुर्गे सहित अन्य पक्षियों को भी मिट्टी में दबाया जा रहा है.


बर्ड फ्लू के कारण हुई थी मौत
बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के आमखेड़ा संजय पुर गांव में 28 दिसंबर को एक पोल्ट्री फॉर्म मालिक के कई मुर्गे मरने की सूचना जिला प्रशासन को हुई थी. मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक अधिकारी ने सभी मुर्गों को दबाने के आदेश दिए थे और पोस्टमार्टम के लिए कुछ मुर्गों को भेजा गया था. अब रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि इन मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई पुष्टि
पोल्ट्री फॉर्म के मालिक मदन पाल ने बताया कि 28 दिसंबर को उनके पोल्ट्री फॉर्म में कुछ मुर्गियां मर गईं थीं. इसकी सूचना उन्होंने कांट्रेक्ट फार्मिंग कंपनी के लोगों को दी थी. उधर, प्रशासन की तरफ से मरी हुई मुर्गियों का पोस्टमार्टम कराया गया. अब पता चला है कि उन मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी. पोल्ट्री फॉर्म के मालिक ने सभी मुर्गियों को मिट्टी में दबा दिया है.


एक किलोमीटर के दायरे को किया गया सील
बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए एसडीएम धामपुर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले गांव अमखेड़ा संजय पुर में एक पोल्ट्री फॉर्म में कई मुर्गियां मर गईं थीं. इन मुर्गियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को अब मिली है. रिपोर्ट के आधार पर मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है. इस गांव के एक किलोमीटर के दायरे को प्रशासन ने सील करा दिया है. आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में पोल्ट्री फॉर्म वाले सभी मालिकों को मुर्गी मिट्टी में दबाने के लिए आदेश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें:



अधिकारियों से बोले सपा नेता- तुम योगी सरकार की 'चमचागिरी' कर रहे हो, FIR दर्ज


पुलिस पर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप, खुद को जंजीरों में जकड़कर जिला मुख्यालय पहुंचे किसान