UP News: दक्षिण कश्मीर (Kashmir) में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने (Cloudburst) गया. जिसके बाद आई आकस्मिक बाढ़ से 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 लोग लापता हैं, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं अब बिजनौर (Bijnor) के श्रद्धालुओं के भी रास्ते में फंसने की खबर सामने आई है. 

परिजनों चिंतितमिली जानकारी अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बिजनौर के कुछ श्रद्धालु वहां फंसे हुए हैं. बिजनौर के करीब 35 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के रास्ते में फसे हैं. यात्रा के दौरान रास्ते में घर वालों को लेकर परिजनों ने चिंता जताई है. परिजनों ने घर वालों से फोन पर संपर्क साधने का भी प्रयास किया है. 

Presidential Election 2022: ओपी राजभर, राजा भैया, शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर किया बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को देंगे समर्थन

बताया जा रहा है कि सभी 35 श्रद्धालु सुरक्षित हैं लेकिन लंबे जाम में घंटों से फंसे हुए हैं. ये सभी बिजनौर के धामपुर से रवाना हुए जत्थे में शामिल थे. हालांकि अमरनाथ यात्रा ट्रैक पर अब कोई श्रद्धालु नहीं है. सभी 15 हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

डोडा गुंटी वन में फटा बादलवहीं शनिवार की सुबह IAF अधिकारी ने बताया, "अमरनाथ में बादल फटने के बाद अब तक 29 लोगों को बचाया गया है. जिनमें से 9 गंभीर रूप से घायल हैं." बता दें कि अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 4 बजे डोडा गुंटी वन में बादल फटने से ठठरी कस्बे में बाढ़ आई है. किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है. बादल फटने से कई वाहन मिट्टी में धंसे और हाईवे भी बंद हुए हैं, जिसको खोलने का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन क्यों करेंगे शिवपाल सिंह यादव? खुद बताई ये वजह