Bijnor News: सूट पहनकर बैंक मैनेजर के घर में घुसे ठग, खुद को बताया CBI अफसर, फिर ऐसे धरे गए
Bijnor Crime: खुद को CBI का बताकर 4 ठग बैंक मैनेजर के घर में घुस गए और बड़े रौब से सवाल-जवाब करने लगे. लेकिन, जब घर वालों को शक हुआ तो चुपके से पुलिस बुलाई गई और सारी पोल खुल गई.

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बेरोजगारी की मार झेल रहे 4 युवकों ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का प्लान बनाया और फिर क्राइम के रास्ते पर निकल लिए. अक्षय कुमार की स्पेशल-26 तो आपको याद ही होगी, जिसमें चोरों की एक गैंग सूट-बूट पहनकर, सीबीआई या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी बनकर लोगों से लाखों-करोड़ों रुपये ऐंठ लेते थे. ऐसा ही कुछ बिजनौर के इन युवकों ने करना चाहा.
दरअसल, क्राइम की दुनिया में पहला कदम रख रहे ये चार बदमाश सूट-बूट पहनकर फर्जी सीबीआई अफसर बन गए और एक बैंक मैनेजर के घर में घुसकर सवाल-जवाब करने लग गए. शक होने पर बैंक मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और रंगे हाथों बदमाशों को पकड़ लिया. चार में से 2 चोर तो पुलिस के हत्थे चढ़ गए, लेकिन 2 बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रफूचक्कर होने में कामयाब हुए.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur के कसरवल कांड केस में गवाही में नहीं हाजिर हुए पुलिसकर्मी, संजय निषाद पर तय हो चुके हैं आरोप
फिलहाल, बैंक मैनेजर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और फरार हुए आरोपियों की धड़पकड़ में जुट गई है. वहीं, गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, जिससे उनके साथियों का पता लग सके.
पढ़े-लिखे, लेकिन बेरोजगार हैं चारों ठग
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश बिजनौर के रहने वाले हैं और काफी पढ़े-लिखे हैं. हालांकि, इनके पास नौकरी नहीं है और काफी समय से बेरोजगार चल रहे हैं. ऐसे में गाढ़ी कमाई करने के मकसद से इन्होंने अपराध का सहारा लिया. जिन दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, उनके नाम हैं तुषार कश्यप और हर्ष कश्यप. दोनों ही फर्जी सीबीआई के सदस्य बनकर बैंक मैनेजर के घर में दाखिल हो गए.
वहीं, सीओ इंदु सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना धामपुर के अंतर्गत चौकी रानीबाग में रहने वाले सहकारी बैंक मैनेजर नीरज शर्मा ने सूचना दी थी कि उनके घर पर चार लोग खुद को सीबीआई अफसर बताकर घुस गए हैं. मौके पर पुलिस पहुंची तो 2 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. हालांकि, 2 बहरूपिये फरार हो गए. नीरज शर्मा ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अब पुलिस इस गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























