Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब 6 महीने का वक्त बाकी है. लेकिन इससे पहले ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर तमाम तरह की अटकलें चलनी शुरू हो गई है. इन तमाम अटकलों के बीच गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का बयान सामने आया है. एबीपी लाइव से बात करते हुए रवि किशन ने पवन सिंह के चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल का जवाब दिया है.
रवि किशन ने कहा, 'पवन का अपना मन है. अपनी जिंदगी है और अपने मन का कर सकते हैं. हम कभी किसी को सलाह नहीं देते हैं. उनका मन है वो कोई छोटे बच्चे थोड़े हैं. बड़े भाई के तौर पर मैं उनके लिए पहले भी खड़ा था और आज भी खड़ा हूं. भोजपुरी में जितने भी कलाकर हैं मैं सबके लिए खड़ा हूं. मेरी जब भी जरूरत पड़ेगी मुझे कॉल करेंगे. मुझे जहां भी वो लोग चाहेंगे वहां पाएंगे. ये पूरी इंडस्ट्री को पता है.'
चुनाव लड़ने की अटकलेंबीजेपी सांसद ने कहा, 'मैं केवल एक फोन की दूरी पर हूं. किसी को भी जब लगे तो मुझे एक फोन या एक मैसेज करे. मैं तुरंत कॉल बैक सबको करता हूं. ये पूरी इंडस्ट्री जानता है.' दरअसल, बीजेपी सांसद रवि किशन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भोजपुरी स्टॉर पवन सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. पवन सिंह के अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने का दावा किया गया है.
बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद वह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ गए थे. तब हालांकि वह दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें करीब 2.74 लाख वोट मिले थे. इससे पहले उन्होंने बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी.