टीवी (TV) का सबसे विवादित और पॉपुलर शो 'बिग बॉस' का सीजन 13 (Bigg Boss 13) खत्म हो चुका है। जिसे सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) जीत चुके हैं। सिद्धार्थ ने जीत की इस दौड़ में आसिम रियाज (Asim Riaz), शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को पीछे छोड़ बिग बॉस की ट्रॉफी हासिल की है।  वहीं जीत के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिग बॉस के घर में रही अपनी को-कंटेस्टेंट शहनाज गिल के पिता को 'डैडी' कहकर बुला रहे हैं।





सिद्धार्थ शुक्ला का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसम सिद्धार्थ स्टेज से अपनी वैन की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख,सिद्धार्थ को बधाई दे रहे हैं,  जिसके बाद सिद्धार्थ शहनाज के पापा की ओर बढ़ते हैं।




खबरों की माने तो सिद्धार्थ, शहनाज के पापा को 'हां डैडी' कहते हैं, हालांकि बाद में वो शहनाज के पिता को अंकल कह कर भी बुलाते हैं। लेकिन सिडनाज के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स का कहना तो ये भी है कि लगता है सिद्धार्थ और शहनाज का रिश्ता पक्का हो चुका है। अब सि्द्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल के रिश्ते की सच्चाई आखिर है क्या ये तो वक्त ही बताएगा।




यह भी पढ़ेंः


Bigg Boss 13: Asim Riaz ने किया खुलासा क्या सिद्धार्थ का जीतना था पहले से तय