बिग बॉस 13 के फैन्स हमेशा ही होस्ट सलमान खान के आने का इंतजार करते हैं। जो वीकेंड का वार के दौरान हाउसमेट्स को हफ़्ते भर की अच्छी-और बुरी बातों के लिए उनकी सराहना करते है या डांटते हैं। सूत्रों के अनुसार, ये खबर आ रही है की सैफ अली खान इस वीकेंड का वार के लिए सलमान खान की जगह ले सकते हैं।
बिग बॉस 13 के मेकर्स ने इस सीजन को अब तक का सबसे मसाला सीजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े बड़े झगड़ों के अलावा बिग बॉस 13 के फैन्स हमेशा होस्ट सलमान खान के आने का इंतज़ार करते हैं और हफ़्ते भर में उन्होंने जो भी किया उसके लिए घरवालों को सुनाते हैं।
सैफ अली खान कथित तौर पर इस वीकेंड का वार का हिस्सा होंगे और यही नहीं वो सलमान खान की जगह घरवालों को भी डांटते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच बिग बॉस में इस हफ्ते बहुत कुछ हुआ है। बिग बॉस 13 में आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला का झगड़ा जारी हैl इसके अलावा रसोई की ड्यूटी के दौरान रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा में भी जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है।