बिग बॉस 13 में इस हफ्ते दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा। बिग बॉस के घर में इस वीर कई सारे इमोशनल मूमेंट्स देखने को मिले। इस फैमिली वीक पर घरवालों की आंखें नम होते दिखाई दीं। शो में मेकर्स एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसी तड़के को लगाने के लिए घर में 4 खास मेहमान शिरकत करने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार घर में स्पेशल टास्क के लिए 4 बड़े सेलेब्स आने वाले हैं। जैसे की विंदू दारा सिंह, करण सिंह ग्रोवर, हिमांशी खुराना और गौतम गुलाटी। आपको बता दें, विंदू दारा सिंह सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते दिखाई देंगे। वहीं करण सिंह ग्रोवर आरती सिंह को सपोर्ट करते दिखाई देंगे। हिमांशी खुराना का असीम रियाज संग स्पेशल कनेक्शन हैं और गौतम गुलाटी की शहनाज गिल दीवानी हैं।
वहीं आपको बता दें, गौतम गुलाटी ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर में जाने की जानकारी दी है। लेकिन करण सिंह ग्रोवर, हिमांशी खुराना और विंदू दारा सिंह की ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। ये बात तो साफ है चारों सेलेब्स की घर में एंट्री होने के बाद बरदस्त धमाल होने वाला है।
पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी पूरा घर नॉमिनेटेड है। पिछले हफ्ते घर ने कोई भी घर से बेघर नही हुआ था, लेकिन इस बार एक सदस्य जरूर शो से निकलेगा। आपको बता दें, पूरे हफ्ते मधुरिमा-विशाल की लड़ाई सबसे ज्यादा चर्चा में रही।