टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 13) का ये सीजन हर दिन दर्शकों को और ज्यादा पसंद आ रहा है। शो में कब कौन सा ट्विस्ट आ जाए, ये देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। वहीं ये तो आप हम सभी जानते ही हैं कि, पिछले हफ्ते ही रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीन भट्टाचार्जी (Davoleena Battacharya) शो से बाहर हुई थीं। जिसकी वजह से दोनों के फैंस काफी निराश हुए थे, लेकिन अब देवोलीना और रश्मी के चाहनेवाले खुश हो सकते हैं क्योंकि ये दोनों टीवी की बहुएं शो में वापस आ चुकी हैं।
आज यानि गुरुवार के एपिसोड में देवोलीना और रश्मि घर में दाखिल होने जा रही हैं। खबरों की माने तो दोनों अब तक बिग बॉस के सीक्रेट रुप में थी। दोनों की री-एंट्री से कुछ घरवालें बेहद खुश हैं तो वहीं सिद्धार्थ शुल्का (Siddharth Shukla) रश्मि की वापसी से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ दोनों की शो में वापस एंट्री से काफी अपसेट है, यहां तक की सिद्धार्थ असीम से बातचीत में ये कहते भी सुनाई देते हैं कि, अब वो लोग हमसे ज्यादा स्ट्रॉंग हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः
90 के दशक में एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते थे Shahrukh Khan और Salman Khan के साथ-साथ ये बाकी सितारेंवैसे ये बात तो हर कोई पहले से ही जानता था कि, रश्मि के वापस आने से अलग सबसे ज्यादा दिक्कत किसी को होगी तो वो हैं सिद्धार्थ शुक्ला। वैसे अब इस शो को देखने में दर्शकों को और भी ज्यादा मजा आने वाला है।
यह भी पढ़ेंः
Anuradha Paudwal कभी देती थीं Lata Mangeshkar को टक्कर, लेकिन एक फैसले ने बर्बाद कर दिया करियर