एंटरटेनमेंट डेस्क। Bigg Boss 13 के घर से सोमवार को यानि की तीसरे हफ्ते में म्‍यूजिक कंपोजर अनू मलिक के भाई अबू मलिक बेघर हो गए। 'फिफी' के नाम से हुए फेमस सबको प्यार करने वाले अबू को भी घर में खूब सम्मान मिला। सबने उन्हें प्यार भी दिया, लेकिन आखिरकार उन्हें घर से बाहर होना पड़ा।

Bigg Boss 13 का एक नया प्रोमो वीडियो  सामने आया है। जिसमें घर वालो को नॅामिनेशन टास्क दिया गया है। नॅामिनेशन टास्क में आज प्यार का गुलाब घर वालो का साथ देगा। लेकिन एक अलग ट्विस्ट के साथ। आज Bigg Boss 13 के घर में रोज डे मनाया जाएगा। दिए गए टास्क में घर पर गार्डन एरिया में एक तरफ एक बड़ा सा रोज रखा गया है और दूसरी तरफ लड़को की फोटो लगी हुई है। घर वालो के लिए अब वो वक्त आ गया है पहले पडाव की लास्ट नॅामिनेशन का।

इस टास्क में कुछ लड़कियों को अधिकार मिलेगा की वो अपनी मर्जी से किसी भी लड़के को घर से बेघर करने के लिए नोमिनेट कर सकती है। साथ ही एक लड़की को आज की इस नोमिनेशन से सेफ होने का मौका भी मिलेगा। इस टास्क में जो लड़का सबसे पहले रोज के पास पहुचेगा वो ये फैसला कर सकता है की वो कौन सी लड़की को रोज देना चाहता है। रोज देना का मतलब उस लड़की को ये अधिकार देगा की वो एक ऐसे लड़के को चुन सकती है की वो किसी को भी सीधे-सीधे नोमिनेट करना चाहती है।

इस टास्क के लिए पारस, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम प्लानिंग करते हुए दिखाए दे रहे हैं। जहां पर गुलाब को अपने हाथ में लेने के लिए पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच झड़प भी दिखाई देगी। इसी के साथ ही शेफाली बग्गा को एक दिलचस्प टास्क मिलता है। जहां पर शेफाली को न्यूज रिपोर्टर बनकर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट से इंटरव्यू लेती दिखाई देगी। ऐसे में जहां रश्मि को शेफाली अपने टास्क में फंसा देती हैं। वहीं देवोलीना और पारस का असली गेम भी सबके सामने आता हुआ दिखाई देता है।

वैल Bigg Boss 13 के दर्शको के लिए ये हफ्ता दिवाली के फटाखे की तरह धमाकेदार और जबरदस्त होने वाला है। ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कौन नॅामिनेट होगा और कौन खुद को सेफ कर पाता है।