टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं बिग बॉस के घर में कब किसका रिश्ता किस कंटेस्टेंट से जुड़ जाए ये भी कोई नहीं बता सकता। वहीं इन दिनों बिग बॉस का घर कंटेस्टेंट्स के लिए फैमिली हाउस बना हुआ है। सभी घरवालों के परिवार वाले उनसे मिलने आए थे। जिसके बाद बहुत से खुलासे हुए। लेकिन अब सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शु्क्ला (Sidharth Shukla) के बीच तकरार दिखाई दे रही है। इस वीडियो में रश्मी, शो की एक्स कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) की ही तरह सिद्धार्थ की पतीले से पिटाई कर रही हैं। आप भी देखें ये वीडियो

आपको बता दें कि ये वीडियो आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो है जिसे कलर्स चैनल वालों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। दरअसल बिग बॉस के सभी घरवालों को एक टास्क के दौरान सभी घरवालों को बाकी दूसरे बाकी सदस्यों के डायलॉग का एक वीडियो बनाना है। इसी टास्क के दौरान सना यानि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और विशाल  सिंह (Vishal Singh) ने माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबरा (Paras Chhabra) के डायलॉग का वीडियो बनाया तो ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने मधुरिमा तुली और विशाल सिंह के हुए झगड़े पर वीडियो बनाया।

इस वीडियो में रश्मी और सिद्धार्थ, मधुरिमा और विशाल के बीच हुए उनके झगड़े को कॉपी कर रहे हैं। एक्टिंग करते समय सिद्धार्थ  रश्मि पर पानी डाल रहे हैं जिसके बाद गुस्से में आकर रश्मि उन्हें पतीले से पीटना शुरू कर देती हैं।

यह भी पढ़ेंः

पहली फिल्म सुपरहिट देने के बाद भी नहीं मिला इन 8 एक्ट्रेस को बॉलीवु़ड में काम- अब कर रही हैं ये काम