'बिग बॉस 13'(Bigg Boss 13) दर्शकों को बेहद पसंद आया। पिछले महीने ही शो के फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla) ने जीत हासिल की है। वहीं 'बिग बॉस 13' के खत्म होते ही कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा(Paras Chhabra) और शहनाज कौर गिल(Shehnaaz Kaur Gill) को नया शो मिल चुका है। जिसका नाम है 'मुझसे शादी करोगे'(Mujhse Shaadi Karoge) जिसमे पारस और शहनाज अपने लिए योग्य वर तलाश कर रहे हैं। लेकिन ताजा खबरों की माने तो कलर्स चैनल(Colors Channel) पर प्रसारित हो रहे पारस, शहनाज की शादी के रियलिटी टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' को जल्द ही ऑफ एयर किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार शो की खराब रेटिंग की वजह से 'मुझसे शादी करोगे' 20 मार्च को ऑफ एयर हो सकता ।



आपको बता  दें कि ये शो पिछले महीने यानि 'बिग बॉस 13' के फिनाले के अलग दिन 16 फरवरी से शुरू हुआ था। लेकिन इस शो से चैनल वालों को जितनी उम्मीदें थी उसपर ये खरा नहीं उतर पाया। शो की टीआरपी(TRP) बेहद खराब है। इसी वजह से शो के मेकर्स इसे बंद करना चाहते हैं। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि ये शो टीआरपी की रेस में काफी पीछे है इसलिए इस शो को बंद करके इसकी जगह अब 'इश्क में मरजावां' सीजन 2 को प्रसारित किया जाएगा। जो की 23 मार्च से कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा।





पारस और शहनाज के इस शो में जसलीन मथारु, हीना पंचाल, संजना गलरानी, अंकिता श्रीवास्तव, नवदीश कौर, इंदीप बक्शी, रोहनप्रीत सिंह, मयूर वर्मा, बलराज स्याल, और मयंक अग्निहोत्री भी हैं।

यह भी पढ़ेंः


बी-ग्रेड फिल्म में काम कर रही थीं Madhuri Dixit, फिर ऐसा क्या हुआ कि पलट गई उनकी किस्मत और बन गईं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस