'बिग बॉस' का सीजन 13, टीआरपी की लिस्ट में सबसे टॉप पर पहुंच गया है। जिसका सारा श्रेय घर से सभी कंटेस्टेंट को जाता है। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के अलावा दर्शक असीम रियाज (Asim Riaz) को भी बेहद पसंद करते हैं।
'बिग बॉस' के साथ-साथ असीम रियाज अपने लुक के चलते भी अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए रहते हैं। बिग बॉस के घर में भी असीम कई बार शर्टलेस नजर आ चुके हैं और उनके इस अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन अब असीम रियाज के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है।
यह भी पढ़ेंः
एक्ट्रेस Waheeda Rehman ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार को बताया सबसे बेकार एक्टर- जानें क्या रही इसकी वजहआपको बता दें कि असीम रियाज ने 50 सेक्सिएस्ट एशियन मेन (Sexiest Asian Man) की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। इस लिस्ट में असीम 24वें स्थान पर हैं। जबकि बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस लिस्ट में टॉप पर हैं। बता दें कि यूके बेस्ड ईस्टर्न आई न्यूजपेपर ( Eastern Eye News paper) में असीम अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः
Kiara Advani एक्ट्रेस बनने से पहले अपनी मां के साथ स्कूल में करती थीं ये जॉब