बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज को लगातार बॉलीवुड से ऑफर्स मिल रहे हैं। हाल ही में खूबसूरत हसीना जैकलीन फर्नाडीस के साथ उनका गाना 'मेरे अंगने में' रिलीज हुआ है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
होली से ठीक पहले रिलीज हुआ जैकलीन फर्नाडीस और आसिम रियाज का गाना 'मेरे अंगने में' यूट्यूब पर नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है।इस बात की सूचना टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है। गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए टी-सीरीज ने ट्वीट किया, "यूट्यूब चार्ट्स पर 'मेरे अंगने में' पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। आपने अभी तक इसे नहीं सुना, तो जाकर सुनें।"