नई दिल्ली, प्रीति अत्री। 'Bigg Boss 12' की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) तो आपको याद ही होंगी, जी हां वही जसलीन जिन्होंने 'बिग बॉस 12' में अपने ग्लैमर का तड़का लगाया था और दर्शकों को एंटरटेन किया था। बिग बॉस के शो में आने के बाद जसलीन सिंगर अनूप जलोटा के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं। वहीं 'बिग बॉस 12' के बाद से जसलीन ने कुछ खास काम तो नहीं किया लेकिन वो सोशल मीडिया पर अक्सर वाहवाही लूटती रहती हैं। अब ऐसे में जसलीन ने अपना एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो एक मॉल में झाडू लगाती दिखाई दे रही हैं। आप भी देखें वीडियो

आपको बता दे कि जसलीन मथारू मॉल में शॉपिंग करने पहुंची थी, जहा उन्हें झाडू खरीदनी थी, लेकिन किसी भी लेकिन एक स्मार्ट ग्राहक की तरह जसलीन भी सामान खरीदने से पहले उसे अच्छे से जांच रही हैं। इसी के चलते वो झाडू खरीदने से पहले झाडू लगाकर देख रही हैं। झाडू इस्तेमाल करने के बाद ही जसलीन वो झाडू खरीदती हैं।

यह भी पढ़ेंः

इस सुपरस्टार को 10 साल तक डेट करने के बाद भी क्यों Tabu ने नहीं की शादी

बता दे कि ये वीडियो जसलीन ने ही खुद अपने इंस्टाग्राम उकाउंट पर शेयर की है और वीडियो के साथ यहा जसलीन ने कैप्शन भी दिया है कि, झाडू लगाना कोई मुझसे सीखे।

वहीं सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस' के 12वें सीजन में जसलीन मथारू ने भजन सिंगर अनूप जलोटा के साथ घर में एंट्री की थी। तभी से जसलीन औऱ अनूप जलोटा के रिश्ते को लेकर मीडिया में खबरें थी। लेकिन दोनों जैसे ही बिग बॉस के घर से बाहर हुए दोनों ने अपने रिश्ते को नकार दिया।

यह भी पढ़ेंः

क्या Deepika Padukone और Ranveer Singh बनने जा रहे हैं मम्मी-पापा? शेयर की बेबी की ये तस्वीर