UP Politics News: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया और पत्रकारों के सामने सरकार का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) पेश किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) भी मौजूद रहे. उन्होंने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी सेक्टर में बेहतर काम किया है. आज उसी का परिणाम है कि सरकार दोबारा रिपीट हुई. यूपी सरकार (UP Govt) बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, सभी विषयों पर बेहतर काम किया.'

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश का माहौल ऐसा है कि दुनिया भर के निवेशक आज यूपी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. सभी के लिए बेहतर अवसर है, सरकार का संकल्प उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करना है. कोरोना का बेहतर प्रबंधन सब ने देखा, 'जान भी जहान भी' के संकल्प को हम बहुत अच्छे तरीके से आगे लेकर चले.' वहीं, विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमलों पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'विपक्ष को अपनी बात कहने का अधिकार है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. हम इतना कहेंगे कि हमने बहुत अच्छा काम किया.'

भूपेंद्र चौधरी ने सीएम योगी को दी बधाईबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ट्विटर के जरिए भी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के एक साल पूरा होने बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'माननीय योगी जी के कुशल नेतृत्व में गरीब कल्याण को समर्पित बीजेपी सरकार ने बीते छह वर्ष में सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर चलते हुए प्रदेश के हर वर्ग की समृद्धि और सशक्तिकरण के लिए काम किया है. उत्तर प्रदेश आज विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए नए भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है.'

ये भी पढ़ें-

Yogi 2.0: सीएम योगी बोले- अब माफियाओं से नहीं महोत्सव से है यूपी की पहचान, रोजगार पर किया बड़ा दावा