Varanasi News: BHU छात्र शिवम सोनकर ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन पर Phd प्रवेश प्रक्रिया में अनियमितता करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर वह कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि निर्धारित Phd में 7 सीट पर 4 पर एडमिशन हो चुका है जबकि तीन सीट रिक्त है. प्राप्त अंक के अनुसार उनकी जनरल रैंक 2 है लेकिन प्रवेश नहीं मिल सका है.
अब इस मामले में उन्हें समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह का भी साथ मिला है. छात्र शिवम से बातचीत करके उन्होंने सदन में इस बात को रखने का भरोसा जताया है. BHU छात्र शिवम सोनकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि BHU पीएचडी प्रवेश परीक्षा में रैंक प्राप्त होने के बाद भी उन्हें प्रवेश नहीं मिल रहा है.
क्या बोला यूनिवर्सिटी प्रशासनछात्र का कहना है कि उनकी जनरल रैंक 2 हैं. जबकि 7 सीट में से 4 पर प्रवेश हो चुका है, 3 सीट अभी भी रिक्त है. जब तक न्याय नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा. इस मामले में एबीपी न्यूज ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत की है. उनका कहना है कि छात्र हमारे हैं. उनके भविष्य के हित में जो भी उचित निर्णय होगा वह लिया जाएगा. हमारे बच्चे हैं, उनसे संवाद जारी है.
यूपी के इस SDM की बदतमीजी! न्याय मांगने पहुंची दलित युवती से अभद्रता का आरोप, जानें पूरा मामला
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे शिवम सोनकर ने प्रवेश प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है. अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह ने छात्र से बातचीत की है और भरोसा दिलाया है कि सदन में भी उनकी बात को रखा जाएगा, उन्हें न्याय दिलाने के लिए वह उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.