Badaun Ambedkar Statue News: यूपी के बदायूं जिले में शरारती तत्वों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. उझानी में सहसवान रोड अंबेडकर चौराहा के पास स्थित अंबेडकर पार्क में असामाजिक तत्वों ने इस करतूत को अंजाम दिया जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर नाराजगी जताई है. शरारती तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा की गर्दन को क्षतिग्रस्त किया है.


प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. गुस्साए लोगों ने दिल्ली हाईवे को जाम किया है और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


पुलिस ने कही सख्त कार्रवाई की बात


लोगों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है. पुलिस शरारती तत्वों का पता लगाने में लगी हुई है. एसडीएम सदर एसपी वर्मा और सीओ उझानी शक्ति सिंह ने अंबेडकर पार्क का निरीक्षण किया है और गुस्साए लोगों को आश्वासन दिया है कि वह शरारती तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. 



 


धर्मेंद्र यादव ने बताया कायरतापूर्ण कार्य


पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने योगी सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा, "तुम तोड़ते रहो प्रतिमा, हौसला न तोड़ पाओगे. चाहे कर लो कितनी भी कोशिश, संविधान को हटा ना पाओगे. असामाजिक- दलित, पिछड़े विरोधी तत्वों द्वारा बदायूं के उझानी अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किए जाना घोर निंदनीय व कायरतापूर्ण कार्य है." 


योगी सरकार से की ये मांग


सपा नेता ने आगे कहा, "आजादी और संविधान के इतने वर्षों बाद भी दलित-पिछड़ों के खिलाफ नफरत का अंत नहीं हुआ है, अब भी सामाजिक न्याय का सपना अधूरा है. आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो, सीएम योगी इस मामले का संज्ञान लें." 


ये भी पढ़ें- 


UP News: सीएम योगी की बैंकों से अपील, 'छोटी पूंजी वालों को दें ज्यादा लोन, प्रदेश का होगा विकास'